विकासनगर: विकासनगर के कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड के पास पुल के नीचे 9 गायों के फंसे होने की सूचना पर गौ रक्षक सेवा के अध्यक्ष अरुण कुमार व कालसी ब्लॉक के कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख रितेश असवाल ने 6 गायों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
बता दें कि कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेट के समीप पुल के नीचे खड्ढे में 9 गाय फंसे होने की सूचना पर गौ रक्षक सेवा समिति के अरुण कुमार ने कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल को सूचना दी. मौके पर रितेश असवाल व अन्य ग्रामीण पहुंचे, जहां से पुल के नीचे खाई के खड्ढे में 9 गायों में से 6 गायों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. वहीं, 3 गायों के घायल अवस्था में होने के कारण वहीं छोड़ दिया गया. जबकि घायल गायों के लिए कनिष्क प्रमुख ने उपचार व चारे की व्यवस्था की, लेकिन सुबह तड़के ही एक गाय मृत अवस्था में मिली.
वहीं, कालसी ब्लॉक के कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल ने बताया कि कल देर शाम तक खाई के खड्ड में 9 गाय फंसी हुईं थीं, जिसमें से 6 गायों का रेस्क्यू कर गौ रक्षा सेवा समिति के हवाले किया गया. वहीं, 3 गाय घायल अवस्था में थी, जिनके उपचार के लिए दवाइयां व चारा दी गई. लेकिन आज एक गाय मृत अवस्था में पड़ी मिली, जिसे शीघ्र ही दफनाया जाएगा. वहीं, दो गायों का उपचार कर उनका भी शीघ्र रेस्क्यू किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर: जौनसार बावर में माघ मरोज पर्व की तैयारियों जोरों पर
उन्होंने बताया कि ऐसा क्षेत्र में कभी नहीं हुआ, लेकिन कुछ लोग दूर-दराज से गायों को आवारा छोड़ देते हैं. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि अपनी गायों को इस तरह आवारा ना छोड़ें और ना ही इस तरह का कृत्य करें. अन्य गायों के लिए गौ सेवा संस्थान में शीघ्र ही गायों को पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएंगे.