देहरादून: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के विभिन्न धर्म गुरूओं एवं प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए धर्मगुरुओं ने प्रदेश में अमन चैन और आपसी सद्भाव कायम रखने का संदेश दिया.
पढ़ेंः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया ऐतिहासिक, कहा- सर्वधर्म को मिलेगी मजबूती
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न धर्मों के गुरुओं से मुलाकात की. समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने का संदेश दिया. बातचीत के दौरान सभी ने राम जन्मभूमि के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय को ऐतिहासिक और समाज को जोड़ने वाला बताया. इस दौरान गंगा जमुनी संस्कृति के तहत आपसी सद्भाव के साथ आगे बढ़ने की बात कही.
साथ ही सीएम त्रिवेंद्र ने प्रदेश के धर्म गुरुओं एवं धर्माचार्यों से इस प्रकार की मुलाकातों का सिलसिला भविष्य में भी जारी रखने की बात कही. इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द मुनि, महन्त ललितानन्द, महन्त महेशपुरी, भारत माता मन्दिर के आईडी शास्त्री, महन्त प्रेम गिरी, महन्त रोहित गिरी, काजी इरशाद मसूद, मौलाना अलताफ हुसैन, जनाब राव इरशाद, मौलाना शहनशांह, मुफ्ती वासिल कासमी, मौलाना अरशद, जनाब मोरोवाला और फादर जेपी सिंह मौजूद रहे. विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं ने बातचीत के दौरान अपने स्तर पर समाज में भाईचारे का संदेश दिए जाने की बात कही. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी ने एक स्वर में स्वागत भी किया है.