देहरादून: राजधानी देहरादून में शनिवार को बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. देहरादून के अलावा प्रदेश के कई अन्य इलाकों में शनिवार को गर्जन के साथ बारिश हुई थी.
पढ़ें- PM मोदी की अपील का जूना अखाड़े ने किया समर्थन, अब प्रतीकात्मक होगा महाकुंभ
देहरादून में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. दोपहर बाद अचानक बारिश शुरू हो गई थी. अचानक हुई इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिला. बारिश के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक उत्तराखंड के कई इलाकों में रविवार को बारिश होने की संभावना बनी हुई है. प्रदेश के अन्य पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी भी हो सकती है.