मसूरी: उत्तराखंड में पिछले दो दिनों मौमस का मिजाज कुछ बदला हुआ है. लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. हालांकि, पहाड़ों रानी मसूरी में रविवार को हुई झमाझम बारिश ने मौसम को और सुहाना बना दिया है. जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.
मौसम विभाग ने अपने पूर्व अनुमान पहले ही उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी. पहाड़ों पर हुई इस बारिश में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है.
पढ़ें- लॉकडाउन के चलते अप्रैल में नहीं हुआ BS-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन, डीलरों ने अपनाया ये तरीका
ओलावृष्टि की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. इन हवाओं की गति कहीं-कहीं 50 से 60 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. इससे सभी जगह के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की कमी हो सकती है. पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने और हल्की बारिश भी होने की संभावना है.
बता दें कि वैसे तो गर्मियों में इसी सुहाने मौसम का मजा लेने के लिए मसूरी में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के डर और लॉकडाउन की वजह से पहाड़ों की रानी मसूरी भी वीरान पड़ी है.