देहरादून: लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड के विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए नये टैरिफ की घोषणा करते हुए प्रदेश की विद्युत दरों में लगभग 4 फीसदी की कटौती की है. इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को मौजूदा टैरिफ में 18 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती मिलेगी. वहीं, कॉर्मिशयल बिजली उपभोक्ताओं को 35 पैसे बिजली सस्ती मिलेगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने को 'रोबोट' तैयार, मरीजों तक पहुंचाएगा दवा
बीते तीन सालों से राज्य विद्युत नियामक आयोग ने यूपीसीएल को ही लगातार बिजली टैरिफ में झटका दिया हैं. इस वित्तीय वर्ष में भी यूपीसीएल ने नियामक आयोग को विद्युत दरों में 7 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन आयोग ने मौजूदा विद्युत टैरिफ में 4 फीसदी कटौती करके यूपीसीएल को एक बार फिर झटका दिया है.
बिजली की नई दरें
प्रति यूनिट-विद्युत दर पहले-नई दर (रुपए में)
100 यूनिट-3.69-3.40
100 से 200 यूनिट-5.42-5.37
200 से 300 यूनिट-4.61-4.45
300 से 400 यूनिट-4.78-4.63
500 यूनिट से ऊपर-5.20-5.07
अन्य विद्युत उपभोक्ताओं के लिए नई दरें
उपभोक्ता-पुरानी दरें-नई दरें
कॉमर्शियल- 6.73- 6.38
किसान-2.13-2.04
लघु उद्योग- 6.26-6.03
बड़े उद्योग- 6.29-6.06