ETV Bharat / state

रेखा आर्य के पति ने PCC चीफ को भेजा 5 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस - cabinet minister rekha arya latest news

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को 5 करोड़ मानहानि का नोटिस भेजा है. इसकी जानकारी रेखा आर्य ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है.

rekha-aryas-husband-girdhari-lal-sahu-sent-defamation-notice-to-ganesh-godiyal
गणेश गोदियाल को भेजा 5 करोड़ मानहानि का नोटिस
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 9:43 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल इन दिनों मुश्किलों में घिरे हैं. हत्या के एक मामले में रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. जिसके लिए पुलिस उन्हें ढूंढ रही है. इस मामले को लेकर रेखा आर्य ने एक फेसबुक पोस्ट जारी किया है.

जिसमें रेखा आर्य ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर उनके पति के खिलाफ गलत बयानबाजी करने के आरोप लगाए हैं. रेखा आर्य ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है 'कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मेरे पति गिरधारी लाल साहू को लेकर बयानबाजी की, जिसके संदर्भ में मेरे पति ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल को 5 करोड़ मानहानि का नोटिस भेजा है.

पढ़ें- इस वीकेंड को यादगार बनाना चाहते हैं तो चकराता चले आइए, ये है वजह

क्या है मामला: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की ससुराल बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में है. यहां 31 साल पहले बरेली के कोतवाली क्षेत्र में जैन दंपति की हत्या कर दी गई थी. इसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में गिरधारी लाल साहू व अन्य कई लोग आरोपी हैं.

इसकी सुनवाई को लेकर गिरधारी लाल को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होना था, लेकिन वह नहीं हुए. इसको लेकर कोर्ट ने उनके व अन्य आरोपियों के खिलाफ 29 जुलाई को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. इसके बाद भी गिरधारी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए.

पढ़ें- सीएम धामी के निर्देश, बरसात के बाद अभियान चलाकर गड्ढा मुक्त करें प्रदेश की सड़कें

5 अगस्त को सुनवाई के दौरान गिरधारी के अधिवक्ता ने उनकी तबीयत ठीक न होने का हवाला देते हुए हाजिरी माफी की गुहार लगाई, लेकिन कोर्ट ने गिरधारी की गुहार को खारिज कर गैर जमानती वारंट को अगली डेट तक प्रभावी कर दिया है.

साथ ही गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद कोर्ट में गुरुवार को हाजिर हुए तीन अन्य आरोपियों (बदरुद्दीन, नरेश और जगदीश) को अदालत ने जेल भेज दिया. वहीं, बताया जा रहा है कि इस मामले में चार अन्य अभियुक्तों की मौत हो चुकी है

देहरादून: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल इन दिनों मुश्किलों में घिरे हैं. हत्या के एक मामले में रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. जिसके लिए पुलिस उन्हें ढूंढ रही है. इस मामले को लेकर रेखा आर्य ने एक फेसबुक पोस्ट जारी किया है.

जिसमें रेखा आर्य ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर उनके पति के खिलाफ गलत बयानबाजी करने के आरोप लगाए हैं. रेखा आर्य ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है 'कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मेरे पति गिरधारी लाल साहू को लेकर बयानबाजी की, जिसके संदर्भ में मेरे पति ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल को 5 करोड़ मानहानि का नोटिस भेजा है.

पढ़ें- इस वीकेंड को यादगार बनाना चाहते हैं तो चकराता चले आइए, ये है वजह

क्या है मामला: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की ससुराल बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में है. यहां 31 साल पहले बरेली के कोतवाली क्षेत्र में जैन दंपति की हत्या कर दी गई थी. इसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में गिरधारी लाल साहू व अन्य कई लोग आरोपी हैं.

इसकी सुनवाई को लेकर गिरधारी लाल को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होना था, लेकिन वह नहीं हुए. इसको लेकर कोर्ट ने उनके व अन्य आरोपियों के खिलाफ 29 जुलाई को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. इसके बाद भी गिरधारी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए.

पढ़ें- सीएम धामी के निर्देश, बरसात के बाद अभियान चलाकर गड्ढा मुक्त करें प्रदेश की सड़कें

5 अगस्त को सुनवाई के दौरान गिरधारी के अधिवक्ता ने उनकी तबीयत ठीक न होने का हवाला देते हुए हाजिरी माफी की गुहार लगाई, लेकिन कोर्ट ने गिरधारी की गुहार को खारिज कर गैर जमानती वारंट को अगली डेट तक प्रभावी कर दिया है.

साथ ही गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद कोर्ट में गुरुवार को हाजिर हुए तीन अन्य आरोपियों (बदरुद्दीन, नरेश और जगदीश) को अदालत ने जेल भेज दिया. वहीं, बताया जा रहा है कि इस मामले में चार अन्य अभियुक्तों की मौत हो चुकी है

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.