देहरादून: प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में बालिकाओं के लिए संचालित नंदा-गौरा कन्याधन योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जनवरी तक बढ़ाने का ऐलान किया गया. इस महत्वपूर्ण योजना के तहत पात्र परिवारों की दो बालिकाओं को सरकार की ओर से अलग-अलग समय पर आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है.
वहीं, दूसरी तरफ बैठक में राज्यमंत्री ने आर्य ने समय से बजट आवंटन न होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को हर माह टेक होम राशन (टीएचआर) न बंटने पर नाराजगी जताई. साथ ही भविष्य में हर माह टीएचआर अनिवार्य रूप से बांटने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म केदार का टीजर लॉन्च
इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पिछले 3 माह से मानदेय का भुगतान न किए जाने पर रेखा आर्य ने गहरी नाराजगी जताई. साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक जनवरी तक अनिवार्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय का भुगतान किया जाए.
बता दें कि, बैठक में राज्यमंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को विभागीय कार्यप्रणाली में सुधार लाने और जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री सौभाग्यवती किट योजना को भी शीघ्र मूर्त रूप देने के लिए निर्देश दिए.