ऋषिकेश: खेल मंत्री रेखा आर्य ने आज टिहरी जिले के मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेडियम में फैली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई. खेल मंत्री ने उप क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन से स्टेडियम में संचालित किए जा रहे खेलो के बारे में जानकारी भी ली.
खेल मंत्री रेखा आर्य को उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया वर्तमान में स्टेडियम में 8 प्रकार के खेल संचालित हो रहे हैं. उन्होंने स्टेडियम में मैदान के समतलीकरण का विषय भी उठाया. मंत्री ने कहा जल्द ही स्टेडियम के ग्राउंड को समतल किया जाएगा. जिससे यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने जिला खेल अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द ही निदेशालय को इस विषय से अवगत कराएं और समस्या को दूर किया जाए.
पढे़ं- 11 जुलाई को देहरादून पहुंचेंगी राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू
साथ ही मंत्री ने कहा यहां पर बालिका खेल छात्रावास की जरूरत महसूस होती है. जिसको लेकर सम्बंधित अधिकारियों से बात कर जल्द ही इस पर कार्य किया जाएगा. रेखा आर्य ने कहा जिस तरह से स्टेडियम का रख रखाव किया जाना चाहिए था, उसमें कुछ कमियां देखने को मिली हैं. उन्होंने जल्द ही खेल स्टेडियम में व्यवस्थाएं बेहतर हो इसे लेकर जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया.