ETV Bharat / state

एक सितंबर से शुरू होगी पिथौरागढ़-देहरादून के बीच हवाई सेवा, केंद्र ने दी मंजूरी

1 सितंबर से पिथौरागढ़ हवाई पट्टी पर नियमित उड़ान संचालित की जाएगी. एक 20 सीटर विमान की नियमित सेवा 1 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगी.

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने दी मंजूरी
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने दी मंजूरी
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 9:45 PM IST

देहरादून: राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने उत्तराखंड की हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर बातचीत की. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दोनों को आश्वस्त किया कि आगामी 1 सितंबर से पिथौरागढ़ हवाई पट्टी से देहरादून के लिए नियमित उड़ान संचालित की जाएगी.

एक 20 सीटर विमान की नियमित सेवा 1 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगी. साथ ही चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी और गौचर चमोली हवाई पट्टियों पर हवाई सेवाओं के लिए मंत्रालय होमवर्क करेगा. सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन आधारित प्रदेश है. यहां चारधाम दर्शन के लिए विश्व भर से श्रद्धालु आते हैं. इसलिए बेहतर एयर कनेक्टिविटी से जहां यात्रियों, श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.

अनिल बलूनी और बिशन चुफाल ने की हरदीप पुरी से मुलाकात
अनिल बलूनी और बिशन चुफाल ने की हरदीप पुरी से मुलाकात

वहीं, राज्य की आर्थिकी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई अड्ड निर्माण हेतु मंत्रालय गंभीर है. इससे कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन में चार चांद लगेंगे.

जानकारी देते सांसद बलूनी.

ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते रामनगर में जुटेंगे भाजपाई, जानिए चिंतन बैठक में क्या-क्या रहेंगे मुद्दे

सांसद बलूनी ने कहा कि मंत्री हरदीप पुरी ने सकारात्मक तरीके से उत्तराखंड की हवाई सेवाओं के विषय पर सहयोगात्मक रूप दिखाया है. उन्होंने कहा कि पंतनगर हवाई अड्डे को भी बेहतर एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का अनुरोध मंत्री जी से किया है. आने वाले समय में पंतनगर हवाई अड्डा जॉलीग्रांट देहरादून की तरह नियमित सेवा प्रदान करने वाला हवाई अड्डा बनेगा.

उत्तराखंड निवास का किया निरीक्षण

वहीं, दिल्ली दौरे पर गए उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखंड निवास’ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य, गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरा किया जाए. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड निवास निर्माण का कार्य जून 2020 में शुरू किया गया.

बिशन चुफाल ने  उत्तराखंड निवास का निरीक्षण किया
बिशन चुफाल ने उत्तराखंड निवास का निरीक्षण किया

इस भवन में तीन बेसमेंट होंगे. भूतल को सम्मिलित करते हुए कुल सात तल का भवन बनाया जाएगा. भवन उत्तराखंड वास्तुकला शैली में बनाया जाएगा. यह पांच सितारा ग्रीन भवन है. इसका अपना सीवेज सोधन संयत्र होगा. भवन में 50 किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी है. उत्तराखंड निवास का निर्माण का कार्य मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.

कैबिनट मंत्री चुफाल ने कहा कि इस भवन के सोवनियर शॉप में उत्तराखंड के स्वनिर्मित हथकरघा एवं हस्तशिल्प, जैविक उत्पादों का विपणन एवं विक्रय की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी, जिससे उत्तराखंड निवास आने वाले अतिथि उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों से परिचित हो सकेंगे.

देहरादून: राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने उत्तराखंड की हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर बातचीत की. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दोनों को आश्वस्त किया कि आगामी 1 सितंबर से पिथौरागढ़ हवाई पट्टी से देहरादून के लिए नियमित उड़ान संचालित की जाएगी.

एक 20 सीटर विमान की नियमित सेवा 1 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगी. साथ ही चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी और गौचर चमोली हवाई पट्टियों पर हवाई सेवाओं के लिए मंत्रालय होमवर्क करेगा. सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन आधारित प्रदेश है. यहां चारधाम दर्शन के लिए विश्व भर से श्रद्धालु आते हैं. इसलिए बेहतर एयर कनेक्टिविटी से जहां यात्रियों, श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.

अनिल बलूनी और बिशन चुफाल ने की हरदीप पुरी से मुलाकात
अनिल बलूनी और बिशन चुफाल ने की हरदीप पुरी से मुलाकात

वहीं, राज्य की आर्थिकी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई अड्ड निर्माण हेतु मंत्रालय गंभीर है. इससे कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन में चार चांद लगेंगे.

जानकारी देते सांसद बलूनी.

ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते रामनगर में जुटेंगे भाजपाई, जानिए चिंतन बैठक में क्या-क्या रहेंगे मुद्दे

सांसद बलूनी ने कहा कि मंत्री हरदीप पुरी ने सकारात्मक तरीके से उत्तराखंड की हवाई सेवाओं के विषय पर सहयोगात्मक रूप दिखाया है. उन्होंने कहा कि पंतनगर हवाई अड्डे को भी बेहतर एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का अनुरोध मंत्री जी से किया है. आने वाले समय में पंतनगर हवाई अड्डा जॉलीग्रांट देहरादून की तरह नियमित सेवा प्रदान करने वाला हवाई अड्डा बनेगा.

उत्तराखंड निवास का किया निरीक्षण

वहीं, दिल्ली दौरे पर गए उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखंड निवास’ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य, गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरा किया जाए. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड निवास निर्माण का कार्य जून 2020 में शुरू किया गया.

बिशन चुफाल ने  उत्तराखंड निवास का निरीक्षण किया
बिशन चुफाल ने उत्तराखंड निवास का निरीक्षण किया

इस भवन में तीन बेसमेंट होंगे. भूतल को सम्मिलित करते हुए कुल सात तल का भवन बनाया जाएगा. भवन उत्तराखंड वास्तुकला शैली में बनाया जाएगा. यह पांच सितारा ग्रीन भवन है. इसका अपना सीवेज सोधन संयत्र होगा. भवन में 50 किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी है. उत्तराखंड निवास का निर्माण का कार्य मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.

कैबिनट मंत्री चुफाल ने कहा कि इस भवन के सोवनियर शॉप में उत्तराखंड के स्वनिर्मित हथकरघा एवं हस्तशिल्प, जैविक उत्पादों का विपणन एवं विक्रय की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी, जिससे उत्तराखंड निवास आने वाले अतिथि उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों से परिचित हो सकेंगे.

Last Updated : Jun 23, 2021, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.