देहरादून: लॉकडाउन के करीब डेढ़ महीने बाद देहरादून में जमीनों समेत अन्य रजिस्ट्री 8 मई से शुरू हो जाएंगी. डीएम आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि तय शर्तों पर 8 मई से जमीनों की रजिस्ट्री शुरू होगी. रजिस्ट्री कराने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ेगा. इसके बाद सभी औपचारिकताएं पूरी होने पर रजिस्ट्री होंगी.
डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ज़िले के विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश और देहरादून के सभी निबंधक दफ्तर में 8 मई से रजिस्ट्री होंगी. इसके लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अलावा राज्य की तरफ से जारी निर्देशों का पालन करना होगा. खासकर रजिस्ट्री के लिए खरीदार, विक्रेता, दो गवाह, एक वकील समेत कुल 5 लोगों को अनुमति दी जाएगी. इस दौरान आधे घण्टे के भीतर रजिस्ट्री होंगी. अधिकतम 10 रजिस्ट्री एक दिन में एक दफ्तर में होंगी.
पढ़े: 24 घंटे में रिकॉर्ड 195 मौतें व 3900 कोरोना संक्रमित : स्वास्थ्य मंत्रालय
डीएम ने कहा कि रजिस्ट्री से एक दिन पहले ऑनलाइन पंजीकरण और रजिस्ट्री के दस्तावेज भेजने होंगे. इस दौरान यदि कोई कमी होगी तो रजिस्टार ऑनलाइन कमी में सुधार को सूचित करेगा. इसके बाद ही रजिस्ट्री के लिए दफ्तर बुलाया जाएगा. दफ्तर में 15 मिनट पहले ही उपस्थित होना पड़ेगा.
डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि registration.uk.gov.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता हैं और अगले दिन का समय ई-मेल के माध्य़म से मिलेगा.