देहरादून: राज्य गठन के बाद से ही प्रदेश के सभी 13 जनपदों में जवाहर नवोदय विद्यालयों का संचालन हो रहा है, लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक प्रदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय समिति का कोई क्षेत्रीय कार्यालय नहीं है. जिसकी वजह से छात्रों के साथ ही स्कूल के अन्य स्टाफ को हर जरूरी काम के लिए लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में जाना पड़ता है. ऐसे में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ को राहत देने के लिए जल्द ही देहरादून के सहसपुर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कैंपस क्षेत्रीय कार्यालय स्पोर्ट्स कैंपस खोले जाने की तैयारी की जा रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड: अपनी मांगों पर अड़े रोडवेज कर्मचारी, 13 जनवरी से प्रदेशभर में करेंगे चक्का जाम
इस बारे में सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि उनकी ओर से केंद्रीय शिक्षा रमेश पोखरियाल निशंक के समक्ष प्रदेश में जवाहर नवोदय विद्यालय समिति का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का प्रस्ताव रखा था. जिस पर केंद्रीय मंत्री निशंक ने सहमति जताई थी. उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय मंत्री निशंक की सहमति के बाद सहसपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय समिति का क्षेत्रीय कार्यालय जल्द बनेगा.
बता दें कि जनपद देहरादून के सहसपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की 35 एकड़ भूमि है, जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय समिति का क्षेत्रीय कार्यालय बनाने की तैयारी की जा रही है. यहां छात्रों के लिए स्पोर्ट्स कैंपस भी बनाया जाएगा. जिससे उत्तराखंड के साथ ही पश्चिमी यूपी, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के विभिन्न जनपदों के छात्रों और अन्य स्कूल स्टाफ को हार छोटे-बड़े काम के लिए लखनऊ जाने से निजात मिल सकेगी.