ETV Bharat / state

महाविद्यालयों में रिक्त 701 पदों पर शीघ्र होगी भर्ती

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी.

dhan singh rawat
डॉ. धन सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:33 PM IST

देहरादून: उच्च शिक्षा विभाग के तहत राजकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर के 701 रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जायेगी, जिसमें महाविद्यालयों के विभिन्न संकायों में शिक्षकों के रिक्त 455 एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के 25 पदों का अधियाचन शीघ्र राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा जायेगा. जबकि समूह ‘ग’ के विभिन्न 321 पदों पर राज्य अधीनस्थ चयन सेवा आयोग भर्ती करेगा.

उपरोक्त निर्णय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विधानसभा में आयोजित उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लिये गये. बैठक में डॉ. रावत ने अधिकारियों को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत महाविद्यालयों से प्रोन्नति के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू किये जाने, महाविद्यालयों में प्राचार्य के रिक्त पांच पदों पर शीघ्र डीपीसी कराने, सभी महाविद्यालयों में एक माह के भीतर वाई-फाई सुविधा एवं कम्प्यूटर लैब व विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित करने के निर्देश दिये.

पढ़ें- विश्वविद्यालयों में तीन महीने में होगी 394 रिक्त पदों पर नियुक्ति

उन्होंने बताया कि पिछले चार सालों में शिक्षकों के लगभग 750 पदों को राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरा जा चुका हैं, जबकि शिक्षकों के रिक्त 455 पदों और पुस्तकालयाध्यक्षों के रिक्त 25 पदों पर एक सप्ताह के भीतर राज्य लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेज दिया जायेगा. इसी प्रकार समूह ‘ग’ के विभिन्न 221 पदों को भरे जाने हेतु अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को अधियाचन भेजने के निर्देश दिये गये हैं.

बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक डा. कुमकुम रावत ने निदेशालय का पृथक कैडर स्वीकृत करने के साथ ही एक विधि अधिकारी एवं चार जूनियर अभियंताओं के पद सृजित करने की मांग रखी. जिस पर विभागीय मंत्री डा. रावत ने शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा.

देहरादून: उच्च शिक्षा विभाग के तहत राजकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर के 701 रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जायेगी, जिसमें महाविद्यालयों के विभिन्न संकायों में शिक्षकों के रिक्त 455 एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के 25 पदों का अधियाचन शीघ्र राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा जायेगा. जबकि समूह ‘ग’ के विभिन्न 321 पदों पर राज्य अधीनस्थ चयन सेवा आयोग भर्ती करेगा.

उपरोक्त निर्णय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विधानसभा में आयोजित उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में लिये गये. बैठक में डॉ. रावत ने अधिकारियों को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत महाविद्यालयों से प्रोन्नति के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू किये जाने, महाविद्यालयों में प्राचार्य के रिक्त पांच पदों पर शीघ्र डीपीसी कराने, सभी महाविद्यालयों में एक माह के भीतर वाई-फाई सुविधा एवं कम्प्यूटर लैब व विज्ञान प्रयोगशालाएं स्थापित करने के निर्देश दिये.

पढ़ें- विश्वविद्यालयों में तीन महीने में होगी 394 रिक्त पदों पर नियुक्ति

उन्होंने बताया कि पिछले चार सालों में शिक्षकों के लगभग 750 पदों को राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरा जा चुका हैं, जबकि शिक्षकों के रिक्त 455 पदों और पुस्तकालयाध्यक्षों के रिक्त 25 पदों पर एक सप्ताह के भीतर राज्य लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेज दिया जायेगा. इसी प्रकार समूह ‘ग’ के विभिन्न 221 पदों को भरे जाने हेतु अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को अधियाचन भेजने के निर्देश दिये गये हैं.

बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक डा. कुमकुम रावत ने निदेशालय का पृथक कैडर स्वीकृत करने के साथ ही एक विधि अधिकारी एवं चार जूनियर अभियंताओं के पद सृजित करने की मांग रखी. जिस पर विभागीय मंत्री डा. रावत ने शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.