देहरादूनः उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशी की खबर है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में 493 उप निरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. आयोग की तरफ से दो भर्ती विज्ञापनों के द्वारा कुल 493 पदों पर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आवेदन 8 जनवरी से शुरू होंगे.
पुलिस विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 65 पद, अभीसूचना के उप निरीक्षक के 43 पद, पीएसी और आईआरबी के कुल 89 पद साथ ही अग्निशमन वित्तीय अधिकारी के 24 पदों यानी 221 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. उधर दूसरी तरफ पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के 272 रिक्त पदों पर भर्ती भी की जा रही है.
ऑनलाइन आवेदन की तिथियांः सब-इंस्पेक्टरों रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि 8 जनवरी 2022 से प्रारंभ होगी जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2022 रखी गई है.
सब इंस्पेक्टर पदों के लिए शैक्षिक योग्यताः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, नागरिक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और अभिसूचना सब-इंस्पेक्टर सहित प्लाटून कमांडर के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक मांगी गई है. इन पदों के लिए 100 अंकों की सामान्य परीक्षा होगी. वहीं, अग्निशमन वित्तीय अधिकारी के पद के लिए विज्ञान स्नातक की योग्यता मांगी गई है. इस पद के लिए भी 100 अंकों की स्नातक अहर्ता संबंधी विषयों की परीक्षा होगी. वहीं, सभी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के उपरांत ही लिखित परीक्षा होगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 15 से 18 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन, किशोरों में टीकाकरण को लेकर दिखा खासा उत्साह
मुख्य आरक्षी के लिए शैक्षिक योग्यताः पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत मुख्य आरक्षी के लिए 272 रिक्त पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. पुलिस दूरसंचार विभाग के अंतर्गत रिक्त मुख्य आरक्षी के 272 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता गणित, भौतिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट रखी गई है. इन पदों के लिए संबंधित विषयों की लिखित परीक्षा होगी. वहीं, इन पदों के लिए कुछ शारीरिक माप-जोख के मानक भी रखे गए हैं, जो आवेदन पत्र में भरे जाएंगे. वहीं, लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की माप-जोख की जाएगी. माफ-जोख परीक्षण में उत्तीर्ण होना अनिवार्य अर्हता हैं.
आवेदन शुल्क में पूरी तरह से छूटः पुलिस विभाग के अलग-अलग पदों पर कुल 493 रिक्त पदों में आवेदन शुल्क राज्य सरकार द्वारा पूर्ण रूप से छूट दी गई है. यानी सब-इंस्पेक्टर और मुख्य आरक्षी जैसे दोनों ही तरह के पदों के लिए अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया.
वहीं, आवेदन पत्र या OTR भरने में आने वाली कठिनाइयों पर आवेदक टोल फ्री नंबर 95209 91172 या व्हाट्सएप नंबर 9520291174 पर संपर्क कर सकते हैं. इतना ही नहीं आयोग की ईमेल chayanayog@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं.