देहरादून: बीटेक व बीई डिग्री के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कोल इंडिया द्वारा 588 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई हैं. जिससे आपकी नौकरी का सपना पूरा हो सकता है.
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की योग्यता बीटेक एमटेक, बीई, बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी गई है. भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एवं जियोलॉजी डिपार्टमेंट में नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट Coalindia.in पर जाकर लॉगइन करना होगा.
पढ़ें-उत्तराखंड ही नहीं अन्य राज्यों के युवा कर रहे नर्सिंग भर्ती का इंतजार, मिल रही 'तारीख पर तारीख'
आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त, सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी और शुल्क के साथ ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर रात 11:59 है. वहीं सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन के रूप में जीएसटी सहित 1180 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को छूट दी गई है. वहीं उम्मीदवारों का चयन गेट परीक्षा के आधार पर होगा.