देहरादून: लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में उत्तराखंड पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. उत्तराखंड पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है.
पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन पर बुधवार को पूरे प्रदेश में 23 मुकदमे दर्ज कर 403 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूरे प्रदेश में अब तक 2927 मुकदमे दर्ज करते हुए 17 हजार 373 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: बाजार में घूमता दिखा गुलदार, CCTV में कैद हुई तस्वीर
वहीं, लॉकडाउन के दौरान बिना वजह घूमने वालों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अब तक 38 हजार 797 वाहनों का चालान और 6 हजार 555 वाहनों को सीज किया है. इसके साथ ही 2 करोड़ 5 लाख रुपए जुर्माना भी वसूला है.