ETV Bharat / state

दून वासियों ने दिया प्रशासन का साथ, सफल रहा पहले दिन का नाइट कर्फ्यू - रियलटी चेक नाइट कर्फ्यू

देहरादून में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. पहले दिन पुलिस मुस्तैदी के साथ सड़कों पर डटी रही है. वहीं, काफी लोग नियमों का पालन करते हुए दिखे. हालांकि, कुछ लोग नियमों को ठेंगा दिखाते नजर आए.

night curfew
नाइट कर्फ्यू
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 9:00 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 12:59 PM IST

देहरादूनः सूबे में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जो स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता बढ़ा रही है. इसी को देखते हुए सरकार ने देहरादून समेत अन्य जगहों पर एहतियातन नाइट कर्फ्यू लगाया है, लेकिन दूनवासी इस कर्फ्यू का कितना पालन कर रहे हैं, इसका ईटीवी भारत ने रियलटी चेक किया. इस दौरान काफी लोग नियमों का पालन करते दिखे. जबकि, पुलिस के अफसरों ने भी जगह-जगह जाकर नाइट कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

देहरादून में नाइट कर्फ्यू.

देहरादून के मुख्य चौराहे घंटाघर की बात हो या फिर राजपुर रोड, शिमला बाईपास रोड की, आईएसबीटी, रिस्पना पुल समेत अन्य जगहों पर पुलिस की मौजूद टुकड़ियों ने नाइट कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश की. हालांकि, पहला दिन होने के कारण कई लोगों को इस बात का पता नहीं था कि वो अगर रात को 9:30 के बाद घर से निकल रहे हैं तो उन्हें पुलिस से दो-चार होना पड़ेगा. लिहाजा, पुलिस ने ढिलाई बरतते हुए लोगों को समझाया और अपने-अपने घरों पर जाने की अपील भी की.

ये भी पढ़ेंः नाइट कर्फ्यू में दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस पर उड़ेल दी खौलती चाय

एसएसपी से लेकर तमाम अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वह घरों से बाहर न निकले. पुलिस ने कई लोगों के बेवजह रात में घूमने के चालान भी काटे. वहीं पुलिस बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई कर रही है. पुलिस प्रशासन का मानना है कि आने वाले दिनों में ज्यादा सख्ती के साथ नाइट कर्फ्यू का पालन कराया जाएगा. लिहाजा, ऐसे में देर रात देहरादून की सड़कों पर घूमने वाले लोगों को अगर सड़कों पर घूमने की आदत हो गई है तो वो इस आदत को अभी से सुधार लें. नहीं तो उन्हें सख्त कार्रवाई से दो-चार होना पड़ेगा.

जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया निर्देशित

वहीं, देहरादून में रात में कर्फ्यू लगने के बाद जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव और एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने नगर क्षेत्र के घंटाघर व अन्य स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की ओर से की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने मौजूद अधिकारी और पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

देहरादूनः सूबे में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जो स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता बढ़ा रही है. इसी को देखते हुए सरकार ने देहरादून समेत अन्य जगहों पर एहतियातन नाइट कर्फ्यू लगाया है, लेकिन दूनवासी इस कर्फ्यू का कितना पालन कर रहे हैं, इसका ईटीवी भारत ने रियलटी चेक किया. इस दौरान काफी लोग नियमों का पालन करते दिखे. जबकि, पुलिस के अफसरों ने भी जगह-जगह जाकर नाइट कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

देहरादून में नाइट कर्फ्यू.

देहरादून के मुख्य चौराहे घंटाघर की बात हो या फिर राजपुर रोड, शिमला बाईपास रोड की, आईएसबीटी, रिस्पना पुल समेत अन्य जगहों पर पुलिस की मौजूद टुकड़ियों ने नाइट कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश की. हालांकि, पहला दिन होने के कारण कई लोगों को इस बात का पता नहीं था कि वो अगर रात को 9:30 के बाद घर से निकल रहे हैं तो उन्हें पुलिस से दो-चार होना पड़ेगा. लिहाजा, पुलिस ने ढिलाई बरतते हुए लोगों को समझाया और अपने-अपने घरों पर जाने की अपील भी की.

ये भी पढ़ेंः नाइट कर्फ्यू में दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस पर उड़ेल दी खौलती चाय

एसएसपी से लेकर तमाम अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वह घरों से बाहर न निकले. पुलिस ने कई लोगों के बेवजह रात में घूमने के चालान भी काटे. वहीं पुलिस बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई कर रही है. पुलिस प्रशासन का मानना है कि आने वाले दिनों में ज्यादा सख्ती के साथ नाइट कर्फ्यू का पालन कराया जाएगा. लिहाजा, ऐसे में देर रात देहरादून की सड़कों पर घूमने वाले लोगों को अगर सड़कों पर घूमने की आदत हो गई है तो वो इस आदत को अभी से सुधार लें. नहीं तो उन्हें सख्त कार्रवाई से दो-चार होना पड़ेगा.

जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया निर्देशित

वहीं, देहरादून में रात में कर्फ्यू लगने के बाद जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव और एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने नगर क्षेत्र के घंटाघर व अन्य स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की ओर से की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने मौजूद अधिकारी और पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Apr 11, 2021, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.