देहरादून: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत पर भरोसा जताते हुए उन्हें पंजाब का प्रभारी बनाया है. वहीं, अब देवेंद्र यादव उत्तराखंड प्रभारी का जिम्मा संभालने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारियों का फेरबदल सतत चलने वाली प्रक्रिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यह एक सतत चलने वाली प्रक्रिया और इस प्रक्रिया के तहत उत्तराखंड राज्य में भी बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव को उत्तराखंड का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है. ऐसे में उन्हें पूरा भरोसा है कि देवेंद्र यादव प्रदेश कांग्रेस जनों से समन्वय स्थापित करते हुए 2022 की चुनौतियों को पार पाने की दिशा में कार्य करेंगे. प्रीतम सिंह ने देवेंद्र यादव को प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी है.
यह भी पढ़ें-यूथ आइकन हैं कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव
बता दें कि बीते रोज कांग्रेस आलाकमान ने उत्तराखंड में प्रदेश प्रभारी रहे अनुग्रह नारायण सिंह की जगह देवेंद्र यादव को प्रदेश का नया प्रदेश प्रभारी बनाया है. इसके अलावा आलाकमान ने हरीश सिंह रावत पर और ज्यादा भरोसा जताते हुए उन्हें असम प्रभारी से पद मुक्त करते हुए उन्हें पंजाब का प्रभारी बनाया गया है.