ETV Bharat / state

राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2021 की दोबारा परीक्षा की तारीखें घोषित, पूरा शेड्यूल जानिए

राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा अब दोबारा होगी. लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की नई तिथियों का ऐलान कर दिया है. इस खबर में जानिए ये परीक्षा क्यों रद्द हुई थी और नई तिथियों में कब एग्जाम होंगे.

Re examination dates
लोक सेवा आयोग
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 2:40 PM IST

देहरादून: राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2021 को निरस्त करने के बाद अब लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर इसके लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग की तरफ से जल्द ही परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

State Engineering Service Exam की तारीख आई: उत्तराखंड में राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2021 को लेकर लोक सेवा आयोग ने फिर से परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि अभियंत्रण सेवा परीक्षा पूर्व में जांच के बाद निरस्त कर दी गई थी. इसके बाद से ही परीक्षार्थियों को इस पद के लिए फिर से परीक्षा की तिथि का इंतजार था. ऐसे में अब लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के इस इंतजार को खत्म करते हुए नई तारीख का ऐलान भी कर दिया है. राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा अब एक बार से 13 अगस्त से 18 अगस्त तक 5 दिनों में आयोजित होगी. उधर लोक सेवा आयोग की तरफ से जल्द ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी आयोग की वेबसाइट पर ही अपलोड किए जाएंगे.

धांधली की शिकायत के बाद परीक्षा हुई थी निरस्त: आपको बता दें कि 1 सितंबर 2021 को राज्य अभियंत्रण सेवा 2021 की परीक्षा के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिसके बाद 23 अप्रैल से 27 अप्रैल 2022 तक इसके लिए लिखित परीक्षा आहूत की गई थी. इसके बाद इस परीक्षा का परिणाम भी 18 नवंबर 2022 को घोषित कर दिया गया था. परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा में धांधली को लेकर शिकायतें सामने आई थी.
ये भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पेश किया शपथ पत्र, कहा- दोषी और निर्दोष की पहचान संभव नहीं

धांधली की शिकायत के बाद एसएसपी हरिद्वार की तरफ से दी गई जांच में कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा अनुचित साधनों से परीक्षा देने की पुष्टि भी हो गई थी. परीक्षा में गड़बड़ी होने की पुष्टि होने के बाद परीक्षा के परिणाम को निरस्त कर दिया गया था. ऐसे में इस परीक्षा को एक बार फिर करवाए जाने को लेकर अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे. आयोग ने परीक्षा के लिए अपनी तिथियां घोषित कर दी हैं.

देहरादून: राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2021 को निरस्त करने के बाद अब लोक सेवा आयोग ने एक बार फिर इसके लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग की तरफ से जल्द ही परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

State Engineering Service Exam की तारीख आई: उत्तराखंड में राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2021 को लेकर लोक सेवा आयोग ने फिर से परीक्षा कराने की तैयारी कर ली है. आपको बता दें कि अभियंत्रण सेवा परीक्षा पूर्व में जांच के बाद निरस्त कर दी गई थी. इसके बाद से ही परीक्षार्थियों को इस पद के लिए फिर से परीक्षा की तिथि का इंतजार था. ऐसे में अब लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के इस इंतजार को खत्म करते हुए नई तारीख का ऐलान भी कर दिया है. राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा अब एक बार से 13 अगस्त से 18 अगस्त तक 5 दिनों में आयोजित होगी. उधर लोक सेवा आयोग की तरफ से जल्द ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी आयोग की वेबसाइट पर ही अपलोड किए जाएंगे.

धांधली की शिकायत के बाद परीक्षा हुई थी निरस्त: आपको बता दें कि 1 सितंबर 2021 को राज्य अभियंत्रण सेवा 2021 की परीक्षा के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिसके बाद 23 अप्रैल से 27 अप्रैल 2022 तक इसके लिए लिखित परीक्षा आहूत की गई थी. इसके बाद इस परीक्षा का परिणाम भी 18 नवंबर 2022 को घोषित कर दिया गया था. परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा में धांधली को लेकर शिकायतें सामने आई थी.
ये भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पेश किया शपथ पत्र, कहा- दोषी और निर्दोष की पहचान संभव नहीं

धांधली की शिकायत के बाद एसएसपी हरिद्वार की तरफ से दी गई जांच में कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा अनुचित साधनों से परीक्षा देने की पुष्टि भी हो गई थी. परीक्षा में गड़बड़ी होने की पुष्टि होने के बाद परीक्षा के परिणाम को निरस्त कर दिया गया था. ऐसे में इस परीक्षा को एक बार फिर करवाए जाने को लेकर अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे. आयोग ने परीक्षा के लिए अपनी तिथियां घोषित कर दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.