ETV Bharat / state

चुनाव से पहले उत्तराखंड में हुआ राष्ट्र निर्माण पार्टी का पदार्पण

2022 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की मुख्य पार्टियों को टक्कर देने का राष्ट्र निर्माण पार्टी ने दावा किया है. राष्ट्र निर्माण पार्टी का कहना है कि वो देवभूमि में दैवीय सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना करने के लिए कार्य करेगी.

rashtra-nirman-party-started-before-uttarakhand-assembly-elections
चुनाव से पहले उत्तराखंड में हुआ राष्ट्र निर्माण पार्टी का आगाज
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 3:44 PM IST

देहरादून: किसी भी राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों की बाढ़ सी आ जाती है. ऐसा ही कुछ हाल इन दिनों उत्तराखंड में भी दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले ही राज्य की मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं, इस बीच तमाम छोटे बड़े दल भी राज्य में बन रहे हैं. इसी क्रम में एक 'राष्ट्र निर्माण पार्टी' भी उत्तराखंड में चुनाव लड़ने का दावा कर रही है. ये दल प्रदेश की मुख्य पार्टियों को सीधी टक्कर देने की बात कह रहा है.

राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में मुख्य रूप से सबसे बड़ा मुद्दा राजनीतिक अस्थिरता है. सत्ताधारी पार्टी राज्य में लगातार मुख्यमंत्री बदल रही है. इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. यही नहीं उत्तराखंड में बेरोजगारी, पलायन, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा समेत तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर वो जनता के बीच जाएंगे. साथ ही वे देवभूमि में दैवीय सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना करने के लिए कार्य करेंगे.

चुनाव से पहले उत्तराखंड में हुआ राष्ट्र निर्माण पार्टी का आगाज

पढ़ें- चुनावी मोड में BJP, रविवार से CM-मंत्री और पदाधिकारी जिलों का करेंगे दौरा

उत्तराखंड में पहले से ही भाजपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य दल मौजूद हैं. इन सबके बीच राष्ट्र निर्माण पार्टी कैसे अपनी पैठ बनाएगी, इस सवाल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की जनता का भाजपा और कांग्रेस को जान चुकी है. वह अब नए दल की तलाश कर रही है. यही नहीं, आम आदमी पार्टी की स्थिति क्या है इससे भी उत्तराखंड की जनता वाकिफ है. लिहाजा उत्तराखंड की जनता, नए दल की तलाश कर रही है. राष्ट्र निर्माण पार्टी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी.

पढ़ें- बेटियों की परवरिश के लिए दर-दर ठोकर खा रहा कैंसर पीड़ित, सरकार से लगाई गुहार

आनंद कुमार ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में बेहद कम समय बचा है. ऐसे में वह आगामी चुनाव के दृष्टिगत पूरी कोशिश करेंगे. इसके लिए उन्होंने रणनीतियां बनानी भी तैयार कर दी हैं. फिलहाल वह उत्तराखंड की कुछ ही सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश की मुख्य दोनों पार्टियों को वे कड़ी टक्कर देंगे.

देहरादून: किसी भी राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों की बाढ़ सी आ जाती है. ऐसा ही कुछ हाल इन दिनों उत्तराखंड में भी दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले ही राज्य की मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं, इस बीच तमाम छोटे बड़े दल भी राज्य में बन रहे हैं. इसी क्रम में एक 'राष्ट्र निर्माण पार्टी' भी उत्तराखंड में चुनाव लड़ने का दावा कर रही है. ये दल प्रदेश की मुख्य पार्टियों को सीधी टक्कर देने की बात कह रहा है.

राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में मुख्य रूप से सबसे बड़ा मुद्दा राजनीतिक अस्थिरता है. सत्ताधारी पार्टी राज्य में लगातार मुख्यमंत्री बदल रही है. इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. यही नहीं उत्तराखंड में बेरोजगारी, पलायन, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा समेत तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिनको लेकर वो जनता के बीच जाएंगे. साथ ही वे देवभूमि में दैवीय सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना करने के लिए कार्य करेंगे.

चुनाव से पहले उत्तराखंड में हुआ राष्ट्र निर्माण पार्टी का आगाज

पढ़ें- चुनावी मोड में BJP, रविवार से CM-मंत्री और पदाधिकारी जिलों का करेंगे दौरा

उत्तराखंड में पहले से ही भाजपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य दल मौजूद हैं. इन सबके बीच राष्ट्र निर्माण पार्टी कैसे अपनी पैठ बनाएगी, इस सवाल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की जनता का भाजपा और कांग्रेस को जान चुकी है. वह अब नए दल की तलाश कर रही है. यही नहीं, आम आदमी पार्टी की स्थिति क्या है इससे भी उत्तराखंड की जनता वाकिफ है. लिहाजा उत्तराखंड की जनता, नए दल की तलाश कर रही है. राष्ट्र निर्माण पार्टी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी.

पढ़ें- बेटियों की परवरिश के लिए दर-दर ठोकर खा रहा कैंसर पीड़ित, सरकार से लगाई गुहार

आनंद कुमार ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में बेहद कम समय बचा है. ऐसे में वह आगामी चुनाव के दृष्टिगत पूरी कोशिश करेंगे. इसके लिए उन्होंने रणनीतियां बनानी भी तैयार कर दी हैं. फिलहाल वह उत्तराखंड की कुछ ही सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश की मुख्य दोनों पार्टियों को वे कड़ी टक्कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.