डोईवालाः रानीपोखरी में जाखन नदी पर बना वैकल्पिक मार्ग बड़ी गाड़ियों के लिए भी खोल दिया गया है. साथ ही मार्ग पर रिफ्लेक्टर लाइटिंग की व्यवस्था भी कर दी गई है. रानीपोखरी में पुल टूटने के बाद जाखन नदी पर एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था. हालांकि ये तीन दिन के भीतर ही बह गया है. अब फिर से वैकल्पिक मार्ग तैयार कर आवाजाही शुरू कर दी गई है. वहीं, डीएम आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने मौके पर पहुंचकर वैकल्पिक मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया और अपनी संतुष्टि जताई.
पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार रणजोध सिंह का कहना है कि वैकल्पिक मार्ग को काफी मजबूती के साथ बनाया गया है. जिस पर छोटी गाड़ियों से लेकर बड़ी गाड़ियों का आवागमन आसानी से हो रहा है. तेज बहाव का पानी भी पाइपों के जरिए आसानी से निकल सकता है. जिससे मार्ग को कोई क्षति नहीं होगी. रणजोध सिंह ने बताया कि अब मार्ग में दर्जनों पाइप डालकर इसे पक्के तरीके से बनाया गया है. जिस पर तेज बहाव का पानी भी आसानी से पास हो सकता है और वैकल्पिक मार्ग पर सभी छोटे-बड़े वाहन आ जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः डोईवाला: जाखन नदी में तीन दिन भी नहीं टिक पाया वैकल्पिक मार्ग, नापनी पड़ेगी अतिरिक्त दूरी
बता दें कि बीती 27 अगस्त को देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी में पुल का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया था, जब पुल गिरा उस समय उसके ऊपर वाहन दौड़ रहे थे. पुल का जो हिस्सा टूटा वहां कुछ वाहन फंस गए और कुछ पलट गए. पुल टूटने के बाद देहरादून-ऋषिकेश आने जाने वाले और दर्जन गांवों का संपर्क कट गया था. ऐसे में लोगों को 40 किलोमीटर लंबा सफर तय करके देहरादून या ऋषिकेश जाना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ेंः 'रानीपोखरी में 48 घंटे में तैयार कर देंगे बैली ब्रिज, सरकार दे मौका'
वैकल्पिक मार्ग भी बहाः रानीपोखरी में पुल के गिरने के बाद लोक निर्माण विभाग ने पाइप डालकर वैकल्पिक मार्ग बनाया था, लेकिन लाखों रुपये लगाने के बाद भी यह वैकल्पिक मार्ग तीन दिन भी नहीं टिक पाया और जाखन नदी के तेज बहाव में बह गया. इतना ही नहीं यह वैकल्पिक मार्ग दो बार बह चुका है. इस बार पाइप डालकर पक्का मार्ग बनाया गया है. जिस पर छोटे बड़े सभी वाहन आ जा सकते हैं.