ऋषिकेशः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए रैंप ना होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया था. खबर दिखाने के बाद रेलवे विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिव्यांगों के लिए रैंप तैयार करा लिया है. जिससे दिव्यांगों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, रैंप बनने पर दिव्यांगों ने खुशी जताई है.
गौर हो कि बीते 10 मई को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर रैंप ना होने से दिव्यांग पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने रैंप ना होने से हो रही परेशानियों को उठाया था. इसी कड़ी में रेलवे विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिव्यांगों के लिए रैंप का इस्टीमेट तैयार किया था. साथ ही कार्रवाई करते हुए स्टेशन परिसर में दिव्यांगों के लिए रैंप बनावाया है.
ये भी पढे़ंः सैंपलिंग के नाम पर हो रही खानापूर्ति, खाद्य सुरक्षा विभाग के दावों की खुली पोल
उधर, रैंप तैयार होने के बाद दिव्यांगों में खुशी की लहर है. दिव्यांगों का कहना है इससे पहले उन्हें ट्रेन से सफर करने के दौरान कुछ लोगों का सहारा लेकर व्हीलचेयर के जरिए ट्रेन में बैठना पड़ता था. जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन ईटीवी भारत के द्वारा खबर दिखाने के बाद रैंप बनाया गया है. अब उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.