देहरादून: उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच को बिना अनिमति के रैली निकालना भारी पड़ गया. पुलिस ने उपनिरीक्षक दीपक रावत चौकी प्रभारी करणपुर की तहरीर के आधार पर 25 से 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि रैली निकालने से अराजकता फैली और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
थाना डालनवाला प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि डीआईजी की अनुमति के बिना रैली निकालने और अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने और आम जनता को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक दीपक रावत चौकी प्रभारी करणपुर की तहरीर के आधार पर दौलत कुंवर और सुरेंद्र सिंह रावत सहित 25 से 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पढ़ें- शराब की लत ने युवक को बनाया चोर, ATM तोड़ने की नाकाम कोशिश के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
बता दें, उत्तराखंड सवैधानिक अधिकार सरक्षण मंच के प्रदेश सयोंजक दौलत कुंवर ओर सह सयोंजक सुरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर मंगलवार दोपहर धरना स्थल से यमुना कॉलोनी स्थित यशपाल आर्य के आवास तक रैली निकाली गई थी. इन पर सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने और अराजकता फैलाने का आरोप है.