विकासनगर: भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय का उद्घाटन करने विकासनगर पहुंचे यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने प्रदेश में विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देने और किसानों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी देने की मांग की. इस मौके पर टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को किसानों से जुड़ी समस्याओं पर जल्द फैसले लेने होंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि विकासनगर में किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए यह कार्यालय बनाया गया है. यह कार्यालय किसी पार्टी का कार्यालय नहीं है. उन्होंने भाजपा के नए मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि वो उत्तराखंड में टूरिज्म बढ़ाने का काम करें. टिकैत ने कहा कि अगर उत्तराखंड में विलेज टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, तो उत्तराखंड की आम जनता को लाभ मिलेगा.
पढ़ें- 'क्यों बार-बार दिल्ली का चक्कर काट रहे उत्तराखंड के सीएम', ETV भारत को बताई ये विशेष बात
राकेश टिकैत ने जौनसार बावर के किसानों की समस्याओं को लेकर कहा कि पहाड़ के किसान परेशान हैं. जौनसार बावर के साहिया, चकराता, माक्टी में जो फल तैयार होता है, उस फल को मंडी तक पहुंचाने में भाड़ा ज्यादा लगता है और कम कीमत पर बिकता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को उसकी कीमत देनी है तो सरकार को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी देनी होगी, जिससे पहाड़ का किसान मजबूत हो सके.
जौनसार बावर क्षेत्र में टमाटर, आलू गोभी, बीन, हरा धनिया, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, अदरक, गागली, मटर, प्याज और लहसुन की खेती हो रही है. जौनसार के किसान वैज्ञानिक सलाह व नई तकनीक का इस्तेमाल कर खेती में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. दिक्कत की बात ये है कि किसानों को उनकी पैदावार की अच्छी कीमत नहीं मिल पाती है. ट्रांसपोर्ट को लेकर भी किसान समस्या झेल रहे हैं.