देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में राजीव भरतरी को बतौर वन मुखिया नियुक्त करने का आदेश जारी हो गया है. ईटीवी भारत ने सबसे पहले राजीव भरतरी को प्रमुख वन संरक्षक बनाए जाने से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी, जिसको लेकर गुरुवार को शासन ने आदेश जारी कर दिया है.
उत्तराखंड वन विभाग में रंजना काला के बाद अब प्रमुख वन संरक्षक की जिम्मेदारी राजीव भरतरी को दी गई है. ईटीवी भारत ने सबसे पहले यह बताया था कि वन मुखिया के तौर पर राजीव भरतरी के नाम पर मुहर लग चुकी है और जल्द ही इस पर आदेश होगा. ऐसे में ईटीवी भारत की इस खबर पर शासन ने भी मुहर लगाते हुए गुरुवार को प्रमुख वन संरक्षक पद पर राजीव भरतरी की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें- राजीव भरतरी का उत्तराखंड वन विभाग का मुखिया बनना तय
1986 बैच के आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी इस वक्त वन विभाग में सबसे सीनियर हैं, लेकिन यह माना जा रहा था कि आईएफएस अधिकारी विनोद सिंघल को भी मौका दिया जा सकता था. बरहाल ईटीवी की खबर पर अब मुहर लग गई है और शासन ने भी इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं.
बता दें कि प्रमुख वन संरक्षक रंजना काला 31 दिसंबर यानी आज रिटायर हो गई हैं. इसके बाद अब नए प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी होंगे. राजीव भरतरी इस वक्त जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन हैं और इससे पहले वह चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन भी रह चुके हैं.