ETV Bharat / state

ऋषिकेश: फैक्ट्री मजदूरों को स्मैक परोसने वाला तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी चोर भी चढ़ा हत्थे - रायवाला पुलिस ने स्मैक तस्कर को दबोचा

रायवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक के पास से स्मैक बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया है. वहीं, एक अन्य मामले में ऋषिकेश पुलिस ने स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने कार सवार दो लोगों से 400 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 6:36 PM IST

ऋषिकेश: जिले के कप्तान के निर्देश पर रायवाला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इस अभियान के तहत रायवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान छोटा हाथी चालक के पास से 7.85 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर ऋषिकेश पुलिस ने पार्षद के घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर हाथ साफ करने वाले चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने कार सवार दो लोगों को 400 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा है.

रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ टीम गठित की गई है. इस टीम ने छिद्दरवाला चेक पोस्ट के पास देहरादून की ओर से आने वाले वाहनों/व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चला रखा था. इस दौरान एक वाहन संख्या UK07Y-0877 (छोटा हाथी) को चेकिंग के लिए रोका गया. ऐसे में चालक के पास से तलाशी में एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर पाउडरनुमा पदार्थ (स्मैक) बरामद हुआ.

पढ़ें- भर्ती विवाद पर पूर्व सीएम तीरथ ने नेताओं और अधिकारियों को घेरा, CBI जांच पर कही ये बात

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक बहादुर थापा (निवासी-वार्ड न0-8 नवाबवाला, छिद्दरवाला) बताया है. आरोपी के पास से कुल 7.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्स के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
स्कूटी चोर भी चढ़ा हत्थे.

आरोपी से पूछताछ ने बताया कि वह लालतप्पड़ स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है और स्मैक पीने का आदी है. इससे पहले वह साल 2020 में भी स्मैक बेचने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है. उसने बताया कि वह बढ़ेडी के रहने वाले सलमान नाम के शख्स के स्मैक खरीद कर लाया था. जिसके वह थोड़ी-थोड़ी मात्रा में स्कूल, कॉलेज के छात्रों व फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को बेचता था.

ऋषिकेश पुलिस ने स्कूटी चोर को दबोचा: हीरालाल मार्ग पर पार्षद के घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, हीरालाल मार्ग पर पार्षद का घर है और फर्नीचर हाउस भी है. फर्नीचर हाउस के मालिक और पार्षद के भाई जगजीत सिंह की स्कूटी दो दिन पहले दिनदहाड़े अज्ञात चोर चुरा कर ले गया था. जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. वहीं, चोरी से पहले का सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो यह देखने को मिला की तीन लोग एक साथ वहां से गुजरे थे और उसी समय उनमें से एक ने रेकी की और मौका देखकर स्कूटी को चुरा ले गया.

Etv Bharat
कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार.

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को टीएसडीसी कॉलोनी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान आदित्य त्यागी (निवासी-आशुतोष नगर) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

400 लीटर कच्ची शराब बरामद: ऋषिकेश में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान गुमानीवाला में एक कार से 400 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है. शराब तस्करी के आरोप में कार में सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, मुखबिर ने सूचना दी कि हरिद्वार की ओर से एक कार में कच्ची शराब ऋषिकेश की ओर लाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमानीवाला में बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान मुखबिर की बताई हुई कार को पुलिस ने रोक लिया. तलाशी लेने पर कार के अंदर से 400 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. पूछताछ करने पर कार सवार ड्राइवर और एक अन्य युवक कोई जवाब नहीं दे सका. सख्ताई से पूछताछ की तो दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वह कच्ची शराब उधम सिंह नगर से लेकर आ रहे हैं. यह शराब पहाड़ पर बेचने की उनकी कोशिश थी. आरोपियों की पहचान सलीम अहमद निवासी जसपुर और कृष्णा सिंह निवासी रामनगर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जाएगा।

ऋषिकेश: जिले के कप्तान के निर्देश पर रायवाला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इस अभियान के तहत रायवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान छोटा हाथी चालक के पास से 7.85 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर ऋषिकेश पुलिस ने पार्षद के घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर हाथ साफ करने वाले चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने कार सवार दो लोगों को 400 लीटर कच्ची शराब के साथ धर दबोचा है.

रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ टीम गठित की गई है. इस टीम ने छिद्दरवाला चेक पोस्ट के पास देहरादून की ओर से आने वाले वाहनों/व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चला रखा था. इस दौरान एक वाहन संख्या UK07Y-0877 (छोटा हाथी) को चेकिंग के लिए रोका गया. ऐसे में चालक के पास से तलाशी में एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर पाउडरनुमा पदार्थ (स्मैक) बरामद हुआ.

पढ़ें- भर्ती विवाद पर पूर्व सीएम तीरथ ने नेताओं और अधिकारियों को घेरा, CBI जांच पर कही ये बात

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक बहादुर थापा (निवासी-वार्ड न0-8 नवाबवाला, छिद्दरवाला) बताया है. आरोपी के पास से कुल 7.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्स के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
स्कूटी चोर भी चढ़ा हत्थे.

आरोपी से पूछताछ ने बताया कि वह लालतप्पड़ स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है और स्मैक पीने का आदी है. इससे पहले वह साल 2020 में भी स्मैक बेचने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है. उसने बताया कि वह बढ़ेडी के रहने वाले सलमान नाम के शख्स के स्मैक खरीद कर लाया था. जिसके वह थोड़ी-थोड़ी मात्रा में स्कूल, कॉलेज के छात्रों व फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को बेचता था.

ऋषिकेश पुलिस ने स्कूटी चोर को दबोचा: हीरालाल मार्ग पर पार्षद के घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, हीरालाल मार्ग पर पार्षद का घर है और फर्नीचर हाउस भी है. फर्नीचर हाउस के मालिक और पार्षद के भाई जगजीत सिंह की स्कूटी दो दिन पहले दिनदहाड़े अज्ञात चोर चुरा कर ले गया था. जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. वहीं, चोरी से पहले का सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो यह देखने को मिला की तीन लोग एक साथ वहां से गुजरे थे और उसी समय उनमें से एक ने रेकी की और मौका देखकर स्कूटी को चुरा ले गया.

Etv Bharat
कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार.

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को टीएसडीसी कॉलोनी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान आदित्य त्यागी (निवासी-आशुतोष नगर) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

400 लीटर कच्ची शराब बरामद: ऋषिकेश में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान गुमानीवाला में एक कार से 400 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है. शराब तस्करी के आरोप में कार में सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, मुखबिर ने सूचना दी कि हरिद्वार की ओर से एक कार में कच्ची शराब ऋषिकेश की ओर लाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमानीवाला में बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान मुखबिर की बताई हुई कार को पुलिस ने रोक लिया. तलाशी लेने पर कार के अंदर से 400 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. पूछताछ करने पर कार सवार ड्राइवर और एक अन्य युवक कोई जवाब नहीं दे सका. सख्ताई से पूछताछ की तो दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वह कच्ची शराब उधम सिंह नगर से लेकर आ रहे हैं. यह शराब पहाड़ पर बेचने की उनकी कोशिश थी. आरोपियों की पहचान सलीम अहमद निवासी जसपुर और कृष्णा सिंह निवासी रामनगर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जाएगा।

Last Updated : Sep 7, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.