देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सत्यापन अभियान चला रखा है. इस कड़ी में रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें पुलिस टीम ने 77 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्रावाई करते हुए उनसे 7.70 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया.
बता दें कि डीआईजी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के मद्देनजर जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए और बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. जिसके पालन में थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत मयूर विहार, ऋषि नगर, वाणी विहार और जैन प्लॉट में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों के सत्यापन के लिए 06 टीमों का गठन किया गया. जिसके तहत गठित पुलिस टीम ने आज आकस्मिक रूप से सत्यापन अभियान चलाया.
इस अभियान में पुलिस टीम ने करीब 235 मकानों को चेक किया, जिसमें से 77 मकान मलिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था. जिनका मौके पर पुलिस टीम ने पुलिस अधिनियम की धारा में 10-10 हजार का कुल 7.70 लाख रुपये का चालान किया.
थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि किराएदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया, जिसके लिए टीमों का गठन किया गया था. इन पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए 7.70 लाख रुपए का ज़ुर्माना वसूला है. वहीं, आगे भी पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान जारी रहेगा.