मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बारिश और तेज ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं बारिश होने से मसूरी में मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
वहीं, बारिश शुरू होते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति कुछ देर के लिए बाधित रही. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें: रुद्रप्रयाग में फिर से फटा बादल, मलबा आने से तिलवाड़ा-मयाली मोटर मार्ग बंद
बता दें कि, शहर में बीते दिन से मौसम लगातार बदल रहा है. शहर में सुबह के समय हल्की धूप खिलने के बाद दोपहर तक मौसम का मिजाज बदलते ही बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. साथ ही तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया और ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए हैं.