मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम एक बार फिर बदल गया है. बीती देर रात यहां हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों तक लगातार बारिश हो सकती है.
मसूरी में ठंड ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. साथ ही सुबह काम पर जाने वाले लोगों को भी बारिश के कारण खासी परेशानी हो रही है.
मसूरी में आए पर्यटक इस दौरान सुबह से ही बारिश के कारण यहां घूमने का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताया गया है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही यात्रा में जाने-वाले लोगों को भी एहतियात बरतने को कहा गया है.