देहरादून: उत्तराखंड के तापमान में बीते 1 सप्ताह से लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. जहां मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के तहत प्रदेशवासियों को फिलहाल चिलचिलाती गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तापमान में इसी तरह वृद्धि देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर नवनिर्मित पुश्ता ध्वस्त, काम की गुणवत्ता पर उठे सवाल
वहीं, दूसरी तरफ 11 और 12 जून को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जाएगी. 11 जून को जहां पर्वतीय जनपदों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और अल्मोड़ा जनपद के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा सकती है. वहीं, 12 जून को प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान (rain forecast) है.
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से यह साफ किया गया है कि 11 और 12 जून को होने वाली बारिश से भी प्रदेश के अधिकतम तापमान में कुछ खास गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. वहीं, अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है.