मसूरी: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. सोमवार को जहां पहाड़ों की रानी मसूरी में जमकर बारिश हुई तो वहीं गंगोत्री धाम में बर्फबारी हुई है. बारिश और बर्फबारी के बाद लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली है. मार्च के आखिर में लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है.
-
#WATCH Uttarakhand: Gangotri region in Uttarkashi receives snowfall. pic.twitter.com/9BsxHTTVC5
— ANI (@ANI) March 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Uttarakhand: Gangotri region in Uttarkashi receives snowfall. pic.twitter.com/9BsxHTTVC5
— ANI (@ANI) March 22, 2021#WATCH Uttarakhand: Gangotri region in Uttarkashi receives snowfall. pic.twitter.com/9BsxHTTVC5
— ANI (@ANI) March 22, 2021
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में हल्की बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों और कम ऊंचाई वालों क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई थी. सुबह से ही मसूरी और देहरादून में हल्के बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर बाद मसूरी में अचानक बारिश शुरू हो गई. जिसने लोगों को ठंड का अहसास कराया.
पढ़ें- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली का दौरा हुआ स्थगित
बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. इस बारिश ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया. भारी बारिश के चलते पर्यटक होटल में रुके रहे. इस दौरान लोगों को थोड़ी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा.