ETV Bharat / state

मौसम का मिजाज: कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारियां, केदारनाथ में माइनस में पारा - उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप

उत्तराखंड में बदलते मौसम के साथ ठिठुरन बढ़ गई है. पहाड़ों पर कई जगह बर्फबारी के बाद सफेदी छा गई है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.

uttarakhand
उत्तराखंड
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 9:36 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 7:41 AM IST

देहरादून/रुद्रप्रयाग/मसूरी: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में शीतलहर चल रही है. ठंड के कारण लोगों घरों में दूबके हुए हैं.

केदारनाथ में माइनस सात डिग्री पहुंचा तापमान
उत्तराखंड में बदलते मौसम के साथ ठिठुरन बढ़ गई है. पहाड़ों पर कई जगह बर्फबारी के बाद सफेदी चादर बिछ गई है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. रुद्रप्रयाग जिले की बात करें तो यहां केदारनाथ धाम में दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है.

मौसम का मिजाज बदला

बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गये हैं. इसके अलावा केदारनाथ में तापमान माइनस सात डिग्री तक पहुंच गया है. धाम में यह शीतकाल की दूसरी बर्फबारी है. नवम्बर माह के अंत में केदारनाथ में 5 फीट से अधिक तक बर्फबारी हुई थी.

पढ़ें- मसूरी आने वाले पर्यटकों को लगेगा झटका, चुकाना पड़ सकता है सेस

नीचले इलाकों में भी बर्फबारी के आसार
दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग के नीचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण भी ठंड भी बढ़ गई है. निचले क्षेत्रों में मौसम इसी प्रकार बना रहा तो पर्यटक स्थल चोपता, बधाणीताल, देवरियाताल, दुगलविटटा, सारी, त्रियुगीनारायण और कार्तिक स्वामी समेत कई इलाकों में भी बर्फबारी हो सकती है. इधर, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, जखोली आदि क्षेत्रों में गुरुवार सुबह बारिश हुई.

मसूरी में बारिश
पहाड़ों का रानी मसूरी में भी गुरुवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली. यहां बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि बाहर के आए पर्यटकों को बर्फबारी नहीं होने की वजह से मासूयी हाथ लगी. क्योंकि अमूमन दिसंबर के महीने में मसूरी में बर्फबारी हो जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. मसूरी में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद की ओर मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करा दी गई है.

uttarakhand
मसूरी में बारिश

अभी राहत मिलने के आसार नहीं
उत्तराखंडवासियों को अगले 24 घंटे तक ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. इन जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों से विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है.

पढ़ें- उत्तरकाशी: जिले में सीजन की तीसरी बर्फबारी, शून्य से नीचे गिरा पारा

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उन्होंने शासन और प्रशासन को बताया है कि बर्फबारी वाले इलाकों में सड़कें खोलने के लिए पर्याप्त तैयारियां रखी जाएं. ताकि कम से कम समय में उन क्षेत्रों की सड़कें खोली जा सकें.

मौसम विभाग की एडवाजरी के बाद देहरादून जिलाधिकारी सी रविशंकर ने संबंधित विभागों के अधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए है. इसके अलावा लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बर्फबारी वाले मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी को पहले ही तैयार रखा जाए. जिलाधिकारी ने नगर निगम और नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वहीं रैन बसेरा में गरीबों को कंबल देने के भी निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून/रुद्रप्रयाग/मसूरी: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में शीतलहर चल रही है. ठंड के कारण लोगों घरों में दूबके हुए हैं.

केदारनाथ में माइनस सात डिग्री पहुंचा तापमान
उत्तराखंड में बदलते मौसम के साथ ठिठुरन बढ़ गई है. पहाड़ों पर कई जगह बर्फबारी के बाद सफेदी चादर बिछ गई है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. रुद्रप्रयाग जिले की बात करें तो यहां केदारनाथ धाम में दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है.

मौसम का मिजाज बदला

बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गये हैं. इसके अलावा केदारनाथ में तापमान माइनस सात डिग्री तक पहुंच गया है. धाम में यह शीतकाल की दूसरी बर्फबारी है. नवम्बर माह के अंत में केदारनाथ में 5 फीट से अधिक तक बर्फबारी हुई थी.

पढ़ें- मसूरी आने वाले पर्यटकों को लगेगा झटका, चुकाना पड़ सकता है सेस

नीचले इलाकों में भी बर्फबारी के आसार
दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग के नीचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण भी ठंड भी बढ़ गई है. निचले क्षेत्रों में मौसम इसी प्रकार बना रहा तो पर्यटक स्थल चोपता, बधाणीताल, देवरियाताल, दुगलविटटा, सारी, त्रियुगीनारायण और कार्तिक स्वामी समेत कई इलाकों में भी बर्फबारी हो सकती है. इधर, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, जखोली आदि क्षेत्रों में गुरुवार सुबह बारिश हुई.

मसूरी में बारिश
पहाड़ों का रानी मसूरी में भी गुरुवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली. यहां बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि बाहर के आए पर्यटकों को बर्फबारी नहीं होने की वजह से मासूयी हाथ लगी. क्योंकि अमूमन दिसंबर के महीने में मसूरी में बर्फबारी हो जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. मसूरी में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद की ओर मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करा दी गई है.

uttarakhand
मसूरी में बारिश

अभी राहत मिलने के आसार नहीं
उत्तराखंडवासियों को अगले 24 घंटे तक ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. इन जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों से विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है.

पढ़ें- उत्तरकाशी: जिले में सीजन की तीसरी बर्फबारी, शून्य से नीचे गिरा पारा

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उन्होंने शासन और प्रशासन को बताया है कि बर्फबारी वाले इलाकों में सड़कें खोलने के लिए पर्याप्त तैयारियां रखी जाएं. ताकि कम से कम समय में उन क्षेत्रों की सड़कें खोली जा सकें.

मौसम विभाग की एडवाजरी के बाद देहरादून जिलाधिकारी सी रविशंकर ने संबंधित विभागों के अधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए है. इसके अलावा लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बर्फबारी वाले मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी को पहले ही तैयार रखा जाए. जिलाधिकारी ने नगर निगम और नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वहीं रैन बसेरा में गरीबों को कंबल देने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Intro:मौसम विभाग ने प्रदेश के 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आगामी 13 दिसंबर को बहुत भारी बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है, खासतौर पर उत्तरकाशी, चमोली पिथौरागढ़, ,रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बहुत भारी बर्फबारी की संभावनाओं को देखते हुए इन जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों से विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है।


Body:गौरतलब है कि उत्तराखंड में देर रात से बारिश जारी है साथी पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है जिसके चलते ऊपरी इलाकों में ठंड बढ़ गई है तो मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन पैदा हो गई है। ऐसे में बदले मौसम से लोगों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है
प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है मौसम विभाग ने 11 तारीख से लेकर 14 तारीख तक प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है वही आज पहाड़ी जिलों जिनमें उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग टिहरी पिथौरागढ़ से चमोली में देर रात से ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल होली में जहां पर भारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिले हैं तो वहीं चकराता में भी बर्फबारी होने से सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं, हालांकि पहाड़ों की रानी मसूरी में अभी भी पर्यटकों को अच्छी बर्फबारी का इंतजार है। तो वहीं बर्फबारी और बारिश के बीच मौसम विभाग ने 22 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दिए हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड सरकार को भी कहा गया है कि बर्फबारी वाले क्षेत्रों की सड़के खोलने के लिए पर्याप्त तैयारियां रखी जाए। ताकि कम से कम समय में उन क्षेत्रों की सड़के खोली जा सके। देहरादून, नैनीताल,टिहरी के 2 हजार या 22 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाली पहाड़ियों में आगामी 13 दिसंबर को बर्फबारी देखने को मिलेगी, उन क्षेत्रों में रोड क्लीयरेंस के लिए मशीनें लगाने को कहा गया है ताकि बर्फबारी का लुत्फ उठाने आ रहे सैलानियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े आगामी 13 और 14 दिसंबर को तापमान में गिरावट होने के साथ ही कोल्ड डे कंडीशन देखने को मिलेगी।

वाइट विक्रम सिंह मौसम निदेशक


Conclusion: दरअसल मौसम के बदलने से देहरादून की रात से हो रही बारिश ने ठंड बढ़ा दी है और लोगो का घर से निकलना कम हो गया है, जो लोग सड़कों पर निकल रहे हैं वो गर्म कपड़े पहन कर अपना बचाव इस मौसम से कर रहे हैं। देहरादून शहर में भी जगह-जगह ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिन ठंड का कहर जारी रहेगा हालांकि 14 तारीख को मौसम साफ होने की संभावना है
Last Updated : Dec 13, 2019, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.