विकासनगर: जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में रविवार को मौसम ने अपना रुख बदला. अचानक आसमान में काले घने बादल छा गए और एकाएक तेज बारिश और ओलावृष्टि होने लगी.
बारिश और ओलावृष्टि से नकदी फसलों को नुकसान होने का अनुमान है. बता दें कि इस बार जौनसार बावर के पर्वतीय क्षेत्रों में किसानों ने कई हेक्टेयर भूमि पर मटर की खेती की हुई है. इस समय मटर पर फूल निकले हुए हैं.
यह भी पढ़ें-राजाजी टाइगर रिजर्व से तीन विदेशी नागरिक बरामद, पूछताछ जारी
वहीं कुछ दिन पूर्व जौनसार बावर के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से बागान स्वामियों के चेहरे खिले हुए हैं.