देहरादून: सेंट्रल रेलवे ने मेडिकल प्रैक्टिशनर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया (direct recruitment in railway) है. योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम किया जाएगा, जो उम्मीदवार मेडिकल फील्ड में नौकरी तलाश रहे हैं, उनके लिए रेलवे की सीधी भर्ती में शामिल होने का शानदार मौका है.
यह भर्ती अभियान सेंट्रल रेलवे में फिजिशियन, एनेस्थीसिया और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. योग्य उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 11 जनवरी, 2022 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
पदों की संख्या: ध्यान रहे उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर होगी. कुल पदों की संख्या 18 है. जिसमें फिजिशियन - 04 पद, एनेस्थीसिया या इंटेनसिविस्ट - 04, पदजनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) - 10 पद.
पढ़ें- निजी क्षेत्र नहीं चला सकता रेलवे, हम करेंगे सवा लाख नई भर्तियां : रेल मंत्री
शैक्षणिक योग्यता:
- स्पेशलिस्ट: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त मेडिसिन में डिग्री यानी एमबीबीएस डिग्री होना जरूरी है.
- जीडीएमओ: तीसरी अनुसूची के भाग II में चिकित्सा में डिग्री यानी एमबीबीएस होना चाहिए.
- वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी.
जानें कितना मिलेगा पारिश्रमिक
- फिजिशियन - 75000 रुपये प्रतिमाह
- एनेस्थीसिया या इंटेनसिविस्ट - 95000 रुपये प्रतिमाह
- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) - 95000 रुपये प्रतिमाह
यहां होगा इंटरव्यू: उम्मीदवारों को 11 जनवरी, 2022 को सुबह 11 बजे भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल, मध्य रेलवे, भायखला, मुंबई- 400027 में वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.