ETV Bharat / state

श्रीनगर के दो बड़े अस्पतालों को सौगात, 15 ICU बेड सहित ऑक्सीजल प्लांट लगाएगा रेल निगम - धन सिंह रावत

श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज और संयुक्त अस्पताल को रेल विकास निगम की ओर से नई सौगात मिली है. रेल विकास निगम मेडिकल कॉलेज में 10 आईसीयू बेड तैयार करेगा.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : May 13, 2021, 7:08 AM IST

देहरादूनः बुधवार को राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग की. बैठक में निर्णय लिया गया कि रेल विकास निगम श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में उच्च गुणवत्ता के 10 आईसीयू बेड तैयार करेगा. इसके अलावा रेल निगम संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में 1 हजार एमएमपी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के साथ ही उच्च गुणवत्ता के 5 आईसीयू बेड तैयार करेगा.

वर्चुअल मीटिंग के जरिए राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्रीनगर गढ़वाल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में पूर्व में निर्माणाधीन 30 आईसीयू बेड स्थापित किए जाने की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा रेल निगम द्वारा स्थापित किए जा रहे 10 नए आईसीयू बेड का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश प्राचार्य तथा रेल निगम के अधिकारियों को दिए.

ये भी पढ़ेंः पहाड़ में अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, मलेथा का प्लांट हुआ शुरू

डॉ. रावत ने कहा कि श्रीनगर पूरे गढ़वाल मंडल का केंद्र बिन्दु है, श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसके अलावा नगर क्षेत्र में रेल विकास निगम द्वारा बनाए गए 52 बेड के चिकित्सालय में भी उच्च स्तरीय सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं. ताकि आम लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सकें. उन्होंने इस कार्य के लिए रेल विकास निगम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.

बैठक में निदेशक एनआरएचएम उत्तराखंड सोनिका, जिलाधिकारी पौड़ी वीके जोकडंडे, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीएम रावत, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा, रेल विकास निगम के डीजीएम विजय डंगवाल सहित तमाम अधिकारी वर्चुवल माध्यम से बैठक में शामिल रहे.

देहरादूनः बुधवार को राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल मीटिंग की. बैठक में निर्णय लिया गया कि रेल विकास निगम श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में उच्च गुणवत्ता के 10 आईसीयू बेड तैयार करेगा. इसके अलावा रेल निगम संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में 1 हजार एमएमपी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के साथ ही उच्च गुणवत्ता के 5 आईसीयू बेड तैयार करेगा.

वर्चुअल मीटिंग के जरिए राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्रीनगर गढ़वाल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में पूर्व में निर्माणाधीन 30 आईसीयू बेड स्थापित किए जाने की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा रेल निगम द्वारा स्थापित किए जा रहे 10 नए आईसीयू बेड का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश प्राचार्य तथा रेल निगम के अधिकारियों को दिए.

ये भी पढ़ेंः पहाड़ में अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, मलेथा का प्लांट हुआ शुरू

डॉ. रावत ने कहा कि श्रीनगर पूरे गढ़वाल मंडल का केंद्र बिन्दु है, श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसके अलावा नगर क्षेत्र में रेल विकास निगम द्वारा बनाए गए 52 बेड के चिकित्सालय में भी उच्च स्तरीय सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं. ताकि आम लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सकें. उन्होंने इस कार्य के लिए रेल विकास निगम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.

बैठक में निदेशक एनआरएचएम उत्तराखंड सोनिका, जिलाधिकारी पौड़ी वीके जोकडंडे, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीएम रावत, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा, रेल विकास निगम के डीजीएम विजय डंगवाल सहित तमाम अधिकारी वर्चुवल माध्यम से बैठक में शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.