देहरादून: सिटी एसएसपी श्वेता चौबे के नेतृत्व में थाना प्रभारियों ने विभिन्न स्पा सेन्टरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्पा सेंटरों में नियमों का पालन नहीं करने पर 86 स्पा सेन्टरों का पुलिस एक्ट में चालान लगाया गया. इन सेंटरों से 8 लाख 60 हजार का जुर्माना वसूला गया है. साथ ही पुलिस ने स्पा सेंटरों में आने वाले प्रत्येक ग्राहक का रिकॉर्ड रजिस्टर में आईडी प्रूफ, मोबाइल नंबर सहित अंकित करने और स्पा सेंटर में निर्धारित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए. वहीं, प्रत्येक सप्ताह स्पा सेंटरों के कर्मचारियों का सत्यापन करने व सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग पर निगरानी रखने के लिए एक पुलिस टीम नियुक्त की गई है.
वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कई स्पा सेंटरों की शिकायतें मिल रही थी. इसके चलते एसएसपी देहरादून को निर्देशित किया था. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में नियम के अनुसार ही स्पा सेंटर चलाने की अनुमति दी जाएगी.
पढ़ें: देहरादून एसएसपी की इस पहल से फील्ड में तैनात पुलिस कर्मियों का कम होगा तनाव
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि सभी स्पा सेंटरों के संचालकों को चेतावनी जारी कर अपने-अपने स्पा सेंटरों में काम करने वाले कर्मियों की सूची, आईडी प्रूफ और बाहरी जनपदों से आकर काम करने वाले लोगों का ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. स्पा सेंटरों में आने वाले प्रत्येक ग्राहक का रिकॉर्ड रजिस्टर में आईडी प्रूफ, मोबाइल नंबर सहित अंकित करने और स्पा सेंटर में निर्धारित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
थाना क्षेत्र | स्पा सेंटरों की संख्या | चालान |
क्लेमन्टाउन थाना | 01 | 01 |
राजपुर थाना | 15 | 08 |
कोतवाली ऋषिकेश | 06 | 02 |
कोतवाली पटेल नगर | 17 | 17 |
कैंट थाना | 08 | 08 |
बसंत विहार थाना | 19 | 18 |
नेहरू कॉलोनी थाना | 07 | 06 |
डालनवाला थाना | 18 | 18 |
कोतवाली नगर | 07 | 07 |
कोतवाली डोईवाला | 01 | 01 |
रायपुर थाना | 01 | 00 |