ETV Bharat / state

राहुल गांधी बोले- मोदी ने अपने गुरू आडवाणी को स्टेज से लात मार कर गिराया - श्रीनगर में राहुल की जनसभा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज देवभूमि के दौरे पर हैं, जनसभाओं में राहुल में मोदी सरकार पर जमकर किया जुबानी हमला, कहा- अमीरों का कर्जा हुआ माफ और गरीबों को जुमले सुनाते रहे पीएम मोदी.

राहुल गांधी
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 8:11 PM IST

पौड़ी/अल्मोड़ा/हरिद्वार: उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज देवभूमि दौरे पर पहुंचे. राहुल गांधी ने पहली जनसभा श्रीनगर गढ़वाल की, जिसके बाद वो अल्मोड़ा गए. इसके बाद राहुल गांधी हरिद्वार पहुंचे और मोदी को आड़े हाथ लिया. गंगा के किनारे पंतद्वीप मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार के समर्थन में राहुल गांधी ने वोट देने की अपील की. हरिद्वार की जनता से राहुल गांधी ने अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों के साथ चौकीदार चोर है का नारा लगवाया और प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार को गरीबी, बेरोजगारी, राफेल जैसे कई मुद्दों पर जमकर घेरा.

राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश को दो हिस्सों में बांटने का प्रयास कर रहे हैं, वह दो भारत बनाना चाहते हैं. एक गरीबों का भारत, दूसरा अमीरों का. लेकिन कांग्रेस का मानना है कि भारत में सबको एक साथ मिलकर रहना चाहिए. राहुल गांधी गंगा का जिक्र करना नहीं भूले, उन्होंने जनता से पूछा कि पीएम मोदी ने गंगा को स्वच्छ करने की बात की थी, लेकिन क्या गंगा साफ हुई, प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी हिंदू धर्म की बात करते हैं, हिंदू धर्म में गुरू शिष्य परम्परा विशेष महत्व रखती है, लेकिन अपने ही गुरू आडवाणी को स्टेज से लात मारके नीचे गिरा दिया.

अल्मोड़ा में राहुल गांधी की रैली.

पौड़ी/अल्मोड़ा/हरिद्वार: उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज देवभूमि दौरे पर पहुंचे. राहुल गांधी ने पहली जनसभा श्रीनगर गढ़वाल की, जिसके बाद वो अल्मोड़ा गए. इसके बाद राहुल गांधी हरिद्वार पहुंचे और मोदी को आड़े हाथ लिया. गंगा के किनारे पंतद्वीप मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार के समर्थन में राहुल गांधी ने वोट देने की अपील की. हरिद्वार की जनता से राहुल गांधी ने अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों के साथ चौकीदार चोर है का नारा लगवाया और प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार को गरीबी, बेरोजगारी, राफेल जैसे कई मुद्दों पर जमकर घेरा.

राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश को दो हिस्सों में बांटने का प्रयास कर रहे हैं, वह दो भारत बनाना चाहते हैं. एक गरीबों का भारत, दूसरा अमीरों का. लेकिन कांग्रेस का मानना है कि भारत में सबको एक साथ मिलकर रहना चाहिए. राहुल गांधी गंगा का जिक्र करना नहीं भूले, उन्होंने जनता से पूछा कि पीएम मोदी ने गंगा को स्वच्छ करने की बात की थी, लेकिन क्या गंगा साफ हुई, प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी हिंदू धर्म की बात करते हैं, हिंदू धर्म में गुरू शिष्य परम्परा विशेष महत्व रखती है, लेकिन अपने ही गुरू आडवाणी को स्टेज से लात मारके नीचे गिरा दिया.

अल्मोड़ा में राहुल गांधी की रैली.
Intro:Body:

देवभूमि से पीएम मोदी को जवाब देंगे राहुल गांधी, कुछ ही देर में जॉलीग्राट एयरपोर्ट पहुचेंगे 



देहरादून: उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर है. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित करने आ रहे है. उनकी पहली जनसभा श्रीनगर गढ़वाल में होगी. जिसके बाद वो अल्मोड़ा के लिए रवाना होंगे. जबकि, राहुल गांधी की तीसरी जनसभा हरिद्वार में होगी. 

जानकारी के मुताबिक, कुछ देर में राहुल गांधी देहरादून के जॉलीग्राट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद वो चॉपर से श्रीनगर गढ़वाल के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां राहुल गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खडूंड़ी के समर्थन में श्रीनगर के जीएनटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. 

उसके बाद यहां से राहुल गांधी सीधे अल्मोड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वे अल्मोड़ा के एसएसजे ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर दो बजे अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल हरिद्वार पहुंचेंगे, यहां वो हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किंग मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. 

बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद राहुल गांधी उत्तराखंड में ये पहली ये पहली रैली है. 8 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उत्तराखंड आ सकती है. प्रियंका गांधी हल्द्वानी में पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगी. इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया था.

Conclusion:
Last Updated : Apr 6, 2019, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.