देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आगामी 16 मार्च को देहरादून दौरे को लेकर उत्तराखंड में सियासत तेज हो गई है. एक तरफ जहां शहीदों के परिजनों से राहुल गांधी की मुलाकात करने की खबर पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी मुहर लगाई है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को बेअसर बताते हुए कहा कि इस बार भी वे पांचों सीटें जीतकर इतिहास दोहराएंगे.
बता दें कि आगामी 16 मार्च को राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है. इस मौके पर राहुल देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी अपनी जनसभा के बाद शहीदों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. उनका कहना है कि राहुल गांधी का ये दौरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देगा.
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी थावरचंद गहलोत ने राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को बेअसर बताया है. उनका कहना है कि राहुल गांधी तो प्रदेश में आते-जाते रहेंगे. उनका दावा है कि लोकसभा की सभी 5 सीटों पर फिर से बीजेपी का कब्जा होगा.