ETV Bharat / state

अब खारा स्त्रोत से नहीं नीम बीच तक होगी राफ्टिंग, जाम की स्थिति को देखते हुए लिया गया निर्णय - ऋषिकेश न्यूज .

पुलिस ने निर्णय लिया है कि अब शिवपुरी और ब्रह्मपुरी से आने वाली राफ्ट खारा स्त्रोत नहीं बल्कि नीम बीच पर ही समाप्त की जाएगी. इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर अहम निर्णय लिए गए हैं.

Rishikesh news
ऋषिकेश न्यूज
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 4:50 PM IST

ऋषिकेश: चार धाम यात्रा शुरू होने में अभी समय बाकी है, लेकिन मुनिकीरेती क्षेत्र में गर्मी के चलते पर्यटकों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है. जिसकी वजह से जाम की समस्या भी क्षेत्र में बनने लगी है. ऐसे में पुलिस ने कुछ कदम उठाए है, ताकि स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को कुछ राहत दी जा सकें.

पुलिस ने निर्णय लिया है कि अब शिवपुरी और ब्रह्मपुरी से आने वाली राफ्ट खारा स्त्रोत नहीं बल्कि नीम बीच पर ही समाप्त की जाएगी. इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर अहम निर्णय लिए गए हैं. टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर मुनीकी रेती थाना पुलिस की बैठक हुई थी. जिसमें क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में ही निर्णय लिया कि शिवपुरी और ब्रह्मपुरी से की जाने वाली राफ्टिंग खारा स्त्रोत की जगह अब नींम बीच तक ही खत्म करनी होगी.

पढ़ें- सरकारी विभागों ने जमकर पिया पानी, 12 करोड़ का बिल देने में आनाकानी

यहीं नहीं मालवाहक भारी वाहन भद्रकाली नरेंद्र नगर होते हुए आवागमन करेंगे. पीडब्ल्यूडी तिराए से लेकर तपोवन तिराहे तक वाहनों को यू-टर्न की अनुमति नहीं मिलेगी. सभी भारी यात्री वाहन ढालवाला, भद्रकाली ब्रह्मानंद मोड़ खारा स्रोत पार्किंग तपोवन तिराहा मार्ग से आवागमन करेंगे. अस्त व्यस्त तरीके से खड़े होने वाले वाहनों पर पुलिस चस्पा चालान की कार्रवाई करेगी.

जाम की आपात स्थिति में देवप्रयाग की ओर से आने वाले वाहनों को ब्रह्मपुरी से डायवर्ट कर गरुड़ चट्टी थाना लक्ष्मण झूला होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा. इस दौरान पशु लोक बैराज से लक्ष्मण झूला क्षेत्र में आने वाले वाहनों को एकल मार्ग व्यवस्था लागू करते हुए ऋषिकेश मुनीकी रेती गरुड़ चट्टी होते हुए भेजा जाएगा. जाम की स्थिति में भारी वाहनों को चंद्रभागा पार्किंग चौकी शिवपुरी चौकी जाजल क्षेत्र में खड़ा कराया जाएगा.

निर्णय लेने के बाद मुनी की रेती थाना पुलिस ने वाहन के ऊपर ओवरलोड राफ्ट ले जाने के मामले में दो संचालकों के चालान भी काटे हैं. मुनी की रेती थाना अध्यक्ष आरके सकलानी ने बताया कि बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं उन पर सख्ती से अमल कराया जाएगा.

ऋषिकेश: चार धाम यात्रा शुरू होने में अभी समय बाकी है, लेकिन मुनिकीरेती क्षेत्र में गर्मी के चलते पर्यटकों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है. जिसकी वजह से जाम की समस्या भी क्षेत्र में बनने लगी है. ऐसे में पुलिस ने कुछ कदम उठाए है, ताकि स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को कुछ राहत दी जा सकें.

पुलिस ने निर्णय लिया है कि अब शिवपुरी और ब्रह्मपुरी से आने वाली राफ्ट खारा स्त्रोत नहीं बल्कि नीम बीच पर ही समाप्त की जाएगी. इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर अहम निर्णय लिए गए हैं. टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर मुनीकी रेती थाना पुलिस की बैठक हुई थी. जिसमें क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में ही निर्णय लिया कि शिवपुरी और ब्रह्मपुरी से की जाने वाली राफ्टिंग खारा स्त्रोत की जगह अब नींम बीच तक ही खत्म करनी होगी.

पढ़ें- सरकारी विभागों ने जमकर पिया पानी, 12 करोड़ का बिल देने में आनाकानी

यहीं नहीं मालवाहक भारी वाहन भद्रकाली नरेंद्र नगर होते हुए आवागमन करेंगे. पीडब्ल्यूडी तिराए से लेकर तपोवन तिराहे तक वाहनों को यू-टर्न की अनुमति नहीं मिलेगी. सभी भारी यात्री वाहन ढालवाला, भद्रकाली ब्रह्मानंद मोड़ खारा स्रोत पार्किंग तपोवन तिराहा मार्ग से आवागमन करेंगे. अस्त व्यस्त तरीके से खड़े होने वाले वाहनों पर पुलिस चस्पा चालान की कार्रवाई करेगी.

जाम की आपात स्थिति में देवप्रयाग की ओर से आने वाले वाहनों को ब्रह्मपुरी से डायवर्ट कर गरुड़ चट्टी थाना लक्ष्मण झूला होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा. इस दौरान पशु लोक बैराज से लक्ष्मण झूला क्षेत्र में आने वाले वाहनों को एकल मार्ग व्यवस्था लागू करते हुए ऋषिकेश मुनीकी रेती गरुड़ चट्टी होते हुए भेजा जाएगा. जाम की स्थिति में भारी वाहनों को चंद्रभागा पार्किंग चौकी शिवपुरी चौकी जाजल क्षेत्र में खड़ा कराया जाएगा.

निर्णय लेने के बाद मुनी की रेती थाना पुलिस ने वाहन के ऊपर ओवरलोड राफ्ट ले जाने के मामले में दो संचालकों के चालान भी काटे हैं. मुनी की रेती थाना अध्यक्ष आरके सकलानी ने बताया कि बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं उन पर सख्ती से अमल कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.