ऋषिकेश: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ गंगा मिशन के तहत 'गंगा आमंत्रण' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने देवप्रयाग से लेकर ऋषिकेश तक राफ्टिंग के जरिए 85 किलोमीटर का सफर तय किया. यह अभियान 34 दिनों तक जारी रहेगा.
इस अभियान के तहत देवप्रयाग से लेकर गंगासागर तक मंत्री गजेंद्र शेखावत द्वारा यात्रा की जाएगी. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज देवप्रयाग से गंगासागर तक राफ्टिंग अभियान का आयोजन गंगा की स्वच्छता के लिए मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में गंगा स्वच्छ है.
पढे़ं- शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद, 3 हजार यात्री बने गवाह
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि गंगा की स्वच्छता और निर्मलता बरकरार रखने के लिए एक सामाजिक आंदोलन जरूरी है. उन्होंने कहा कि गंगा के प्रति स्वच्छता को लेकर सभी को जागरूक होना पड़ेगा, सिर्फ सरकार के चाहने से गंगा स्वच्छ नहीं हो सकती. केंद्रीय शक्ति मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गंगोत्री से ऋषिकेश तक गंगा से मिलने वाले सभी छोटे-बड़े नाले टेप कर दिए गए हैं. वहीं, अगले चरण में सरकार द्वारा 298 परियोजनाएं पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें लगभग 2 वर्ष का समय लगेगा. उन्होंने बताया कि गंगा तट पर रहने वाले लोगों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि वह गंगा की निर्मलता को बनाये रखें.