विकासनगर: कालसी विकासखंड के ग्राम पंचायत मंडोली में ग्रामिणों ने पूर्व प्रधान के कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया. ग्रमिणों ने विकासखंड कार्यालय से आरटीआई के तहत सूचना मांग कर जांच की मांग की. ब्लॉक स्तर पर गठित जांच टीम ने मंडोली पहुंचकर पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच की.
वर्ष 2014 से वर्ष 2020 में ग्राम पंचायत मंडोली में पूर्व प्रधान नारायण सिंह द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लेकर ग्राम पंचायत मंडोली की जनता प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों से संतुष्ट नहीं है. पूर्व में पंचायत में हुए विकास कार्यों की जांच करने आई जांच टीम के साथ पूर्व प्रधान की नोंकझोक हुई. जांच करने आई टीम को कुछ कार्य धरातल पर नहीं मिले, जिसमें गांव के निकट कयलू देवता मंदिर में 2 लाख रुपये का काम पूरा नहीं किया गया था.
सूचना मांगने वाले अतर सिंह चौहान ने कहा कि 2014 से 2020 तक ग्राम पंचायत मंडोली के विकास कार्यों की पूरी जानकारी मांगी गई थी. उन्होंने कहा कि दीवार और वित्त के कार्यो की जांच चल रही है. जिसमें कुछ बिंदु पर सही पाया गया और कुछ पर अनियमितताएं हैं. वहीं पूर्व प्रधान नारायण सिंह ने कहा कि जितने कार्य ग्राम पंचायत में थे, वह धरातल पर किए हैं. उन्होंने कहा कि आरोप लगते रहते हैं.
कालसी ब्लॉक डीपीओ मनरेगा अभिनव कुमार ने बताया कि 25 मनरेगा की योजना दस वित्त की योजनाओं की जांच की जानी है. ब्लॉक से जांच कमेटी गठित की गई है, जांच कमेटी द्वारा 11 योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया है. जिसमें कुछ सही पाई गई है कुछ जगह 24 तारजाल के स्थान पर 17 ही पाए गए हैं.