ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड: पथरिया पीर से फिर उठी अर्थी, सरकार पर खड़े हुए कई सवाल - Death due to poisonous liquor in Dehradun

पथरिया पीर में शुक्रवार को एक और अर्थी उठी. एक और परिवार ने जहरीली शराब के चलते अपने को खो दिया. वहीं, अब मामले पर सरकार के रवैये पर भी सवाल उठने लगे हैं.

पथरिया पीर में जारी है सिसकियों का सिलसिला.
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 10:04 PM IST

देहरादून: नगर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जहां सरकारी हावभाव जनता को सब कुछ सामान्य होने का एहसास दिला रहे हैं. लेकिन पथरिया पीर में सिसकियों का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. इसी क्रम में शुक्रवार को जहरीली शराब से मौत के मुंह में समाएं राजू के दाह संस्कार के लिए अर्थी उठाई गई. वहीं, जहरीली शराब के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर स्थानीय लोग त्रिवेंद्र सरकार पर मामले को लेकर संवेदनशील होने का आरोप लगा रहे हैं.

पथरिया पीर में जारी है सिसकियों का सिलसिला.

बता दें कि 19 सितंबर को जहरीली शराब से पथरिया पीर में कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई. जो आज तक जारी है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया था. जिसके तीन दिन बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर मामले में लिप्त आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू को गिरफ्त में लिया गया.

ये भी पढ़े: छात्रवृत्ति घोटाले में SIT ने किये दो और मुकदमे दर्ज, जल्द हो सकती हैं गिरफ्तारियां

हालांकि, अन्य लोगों की नजरों में मामला शांत हो गया है. लेकिन अब भी पथरिया पीर में लोगों का आक्रोश पहले जैसा ही है. वहीं, मामले से जुड़े कुछ दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से त्रिवेंद्र सरकार पर पीड़ित परिजनों को लेकर संवेदनशील नहीं होने का आरोप लग रहा है. वहीं पथरिया पीर की गलियां अभी सुनसान नजर आ रही है. साथ ही क्षेत्र में अर्थियां उठने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है.

देहरादून: नगर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जहां सरकारी हावभाव जनता को सब कुछ सामान्य होने का एहसास दिला रहे हैं. लेकिन पथरिया पीर में सिसकियों का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. इसी क्रम में शुक्रवार को जहरीली शराब से मौत के मुंह में समाएं राजू के दाह संस्कार के लिए अर्थी उठाई गई. वहीं, जहरीली शराब के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर स्थानीय लोग त्रिवेंद्र सरकार पर मामले को लेकर संवेदनशील होने का आरोप लगा रहे हैं.

पथरिया पीर में जारी है सिसकियों का सिलसिला.

बता दें कि 19 सितंबर को जहरीली शराब से पथरिया पीर में कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई. जो आज तक जारी है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया था. जिसके तीन दिन बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर मामले में लिप्त आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू को गिरफ्त में लिया गया.

ये भी पढ़े: छात्रवृत्ति घोटाले में SIT ने किये दो और मुकदमे दर्ज, जल्द हो सकती हैं गिरफ्तारियां

हालांकि, अन्य लोगों की नजरों में मामला शांत हो गया है. लेकिन अब भी पथरिया पीर में लोगों का आक्रोश पहले जैसा ही है. वहीं, मामले से जुड़े कुछ दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से त्रिवेंद्र सरकार पर पीड़ित परिजनों को लेकर संवेदनशील नहीं होने का आरोप लग रहा है. वहीं पथरिया पीर की गलियां अभी सुनसान नजर आ रही है. साथ ही क्षेत्र में अर्थियां उठने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है.

Intro:फीड एफटीपी से भेजी है....

फोल्डर का नाम-
uk_deh_04_death_record_pkg_7206766

पथरियापीर में etv bharat ने हालातों का लिया जायजा....

स्पेशल रिपोर्ट.......


Summary- पथरिया पीर में आज एक और अर्थी उठी..एक और परिवार ने जहरीली शराब के चलते अपने को खो दिया...क्षेत्र में ये 9 वीं मौत बताई गई...इस बीच लोगों का आक्रोश भी दिखा, जो सरकार से घटना को लेकर था...और कुछ हद तक सरकार की उपेक्षा को लेकर भी....


Body:जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला अभी खत्म नही हुआ है...वो बात अलग है कि सरकारी हावभाव आपको सब सामान्य होने का एहसास दिला दें...लेकिन सच मानिए घटनास्थल पर ऐसा बिल्कुल भी नही है...दरअसल जहरीली शराब से पथरिया पीर में 19 सितंबर से ही एक के बाद एक मौत की खबरें मिल रही हैं... जानकारी सामने आने के बाद सरकार से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप भी मचा... लेकिन 3 दिन बाद मुख्यमंत्री के नाराजगीभरे वीडियो के जारी होने के बाद जैसे ही मामले में आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू को पकड़ा गया...पूरा मामला शांत हो गया... जबकि अब भी पथरिया पीर में लोगों का आक्रोश पहले जैसा ही है... मामले से जुड़े कुछ दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने और सरकार के पीड़ित परिजनों को लेकर संवेदनशील नहीं होने का आरोप त्रिवेंद्र सरकार पर लग रहा है... पथरिया पीर की गलियां अभी बिल्कुल सुनसान नजर आ रही है... जबकि क्षेत्र में अर्थीयां उठने का सिलसिला बदस्तूर जारी है... शुक्रवार को राजू के घर पर भी मातम पसरा हुआ था... परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाने वाले राजू को उसका परिवार खो चुका है... परिवार वालों का मानना है कि जहरीली शराब ने राजू को उनसे जुदा कर दिया... और एक गरीब परिवार का सहारा इस दुनिया से चल बसा।।।


बाइट राजकुमार राजू का भाई


इस गली में मौत की सिसकियां सिर्फ राजू के घर में ही नहीं सुनाई दी... आंसू, दर्द और यादों को लिए दूसरे भी कई परिवार यहां मौजूद हैं... जहरीली शराब से इस दुनिया को अलविदा कह चुके पूर्व फौजी शरण की पत्नी अपने पति के बारे में बताते हुए रो पड़ती है.. इस दौरान शरण का बेटा नरेश परिवार की माली हालत को बताता है और सरकार के रवैए पर भी नाराजगी जाहिर करता है....

बाइट शरण की पत्नी
बाइट नरेश शरण का बेटा


नवीन उनियाल देहरादून वॉक थ्रू




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.