देहरादून: कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए 14 दिनों से किसी विशेष जगह पर क्वारंटाइन किये गए जमातियों को जल्द राहत मिल सकती है. इस सिलसिले में उत्तराखंड राज्य सरकार ने अधिकारियों से चर्चा भी शुरू कर दी है. क्वारंटाइन में 14 दिन पूरा कर चुके जमातियों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा.
ये फैसला आगामी 24 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान को देखते हुए लिया जा सकता है. जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घर में रहकर ही इबादत कर सकेंगे. रमजान महीने को देखते हुए राज्य मंत्री शादाब शम्स ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की.
पढ़ें: कोरोना: क्या आप जानते हैं हैंड सेनेटाइजर के बारे में ? ऐसे किया जाता है तैयार
राज्य मंत्री शादाब शम्स ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अवगत कराया. आगामी 24 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू हो रहा है. वहीं, लॉकडाउन के बीच सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग अन्य जगहों पर क्वारंटाइन हैं. 14 दिन क्वारंटाइन का समय पूरा करने वालों को होम क्वारंटाइन किया जा सकता है.
राज्य मंत्री शादाब शम्स ने बताया कि 14 दिन क्वारंटाइन का समय पूरा करने वाले जमातियों को होम क्वारंटाइन करने को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से चर्चा हुई. क्वारंटाइन के समय जिन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है, उन्हें जल्द ही होम क्वारंटाइन किया जा सकता है.