देहरादून: प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने एक 'पैच रिपोर्टिंग' ऐप तैयार किया है, जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में शुभारंभ किया. दरअसल, इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने आसपास की सड़कों पर मौजूद गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करा सकता है.
यही नहीं, शिकायत दर्ज कराने के बाद शिकायतकर्ता को इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि कितने दिनों में उस सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाएगा. गड्ढा मुक्त किए जाने के बाद उसकी फोटो भी शिकायतकर्ता को ऐप के माध्यम से ही उपलब्ध कराई जाएगी.
पढ़ें- Cabinet Meeting: नई ईको टूरिज्म पॉलिसी को मंजूरी, अब पुरुषों को भी चाइल्ड केयर लीव
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयार किए गए इस पैच रिपोर्टिंग ऐप से काफी मदद मिलेगी. सीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इस बाबत भी निर्देश दिए कि इस पैच रिपोर्टिंग ऐप के जरिए शिकायतकर्ता की ओर से सड़कों पर गड्ढे से संबंधित जो भी शिकायतें आएंगी, उसका एक हफ्ते के भीतर समाधान हो जाना चाहिए. इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग भी करेंगे, ताकि जिस मकसद से ऐप को तैयार किया गया है उसका फायदा आम जनता को मिले.
बता दें कि प्रदेश की सड़कों में तमाम गड्ढा होने की शिकायतें लगातार सीएम धामी को मिल रही थी जिसके चलते सीएम ने राज्य पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे. इसको लेकर अब पीडब्ल्यूडी ने पैच रिपोर्टिंग मोबाइल ऐप तैयार किया है.