डोईवाला: पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश से मैदानी इलाकों की नदियों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, नदियों से सटे क्षेत्र में कई पुश्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में कई जगहों पर बाढ़ से भू-कटाव होने के चलते सड़क और खेतों को भी भारी नुकसान हुआ है. साथ ही डोईवाला की सुसुआ नदी पर बना पुल का पुश्ता भी तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसका मौका मुआयना करने आज पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पहुंचे थे. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही क्षतिग्रस्त पुश्ते को ठीक कर लिया जाएगा.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी बीएन चौधरी ने बताया कि भारी बारिश के चलते सुसुआ नदी में बाढ़ आने और तेज बहाव के चलते सुरक्षा दीवार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि, इससे पुल को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कटाव ज्यादा ना हो इसके लिए क्षतिग्रस्त पुश्ते की मरम्मत का कार्य शीघ्र कराया जाएगा.
पढ़ें: हल्द्वानी: शहरवासियों को जल्द दूषित पेयजल से मिलेगी निजात, जल संस्थान ने की बजट की मांग
वहीं, इस मामले में अधिशासी अभियंता विपुल सैनी ने बताया कि सुसुआ नदी के पुल के नीचे का पुश्ता पानी के तेज बहाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था. ऐसे में जानकारी मिलने पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है. जल्द ही इन पुश्तों को ठीक कर लिया जाएगा, ताकि भविष्य में पुल को कोई खतर ना हो.