देहरादून: दून पुलिस की गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई से पुष्पांजलि बिल्डर्स के निदेशक दीपक कुमार मित्तल बैकफुट पर आ गए हैं. देहरादून सहस्त्रधारा रोड स्थित पुष्पांजलि रिएल्म एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार मित्तल द्वारा फ्लैट बनाने के नाम पर दर्जनों लोगों के करोड़ों रुपए हड़प कर दुबई भाग जाने का विषय चर्चा में बना हुआ है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून डीआईजी ने आरोपी बिल्डर पर कानूनी शिकंजा कसा तो बिल्डर दीपक कुमार खुद डीआईजी देहरादून को फोन कर शिकायतकर्ताओं को ब्याज सहित पैसा या फ्लैट देने की हामी भरी है. पुलिस को फोन पर जानकारी देते हुए दीपक कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते वो दुबई से भारत वापस नहीं आ पा रहा है. दुबई से देहरादून लौटते ही निवेशकों को पैसा या फ्लैट दे दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है. इसकी जानकारी दुबई में बैठे दीपक मित्तल को हुई तो उसने पुलिस को फोन किया और निवेशकों का पैसा ब्याज सहित वापस या फ्लैट देने की बात कही.
आरोपी बिल्डर के खिलाफ 40 से अधिक शिकायतें देहरादून के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इसके साथ ही डालनवाला और राजपुर थाने में फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी का भी मुकदमा दर्ज है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक निवेशकों के पैसे या फ्लैट दिलाने के लिए पुलिस बिल्डर पर कानूनी शिकंजा कस रही है. इसी के चलते बिल्डर ने दुबई से फोन किया और वापस लौटने पर रकम या फ्लैट देने की बात कही है.