ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, इस उम्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी - पुष्कर सिंह धामी की उम्र

खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने हैं. उनकी उम्र अभी 45 साल है.

pushkar singh dhami
पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 6:31 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी कल यानी रविवार को राजभवन में शपथ लेंगे. पुष्कर धामी प्रदेश में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने हैं. धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को हुआ था यानी वह अभी 45 साल के ही हैं. ऐसे में पुष्कर सिंह धामी पहले ऐसे सबसे कम उम्र के नेता हैं, जो प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे.

खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी रविवार को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राज्य में अभी तक जितने भी मुख्यमंत्री रहे हैं, उनकी उम्र पुष्कर सिंह धामी से अधिक ही रही है. इससे पहले रमेश पोखरियाल निशंक 51 साल की उम्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.

ये भी पढ़ेंः CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद

साल 2002 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान नारायण दत्त तिवारी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. तब उनकी उम्र 77 साल थी तो वहीं, साल 2007 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री बने भुवन चंद्र खंडूड़ी की उम्र 73 साल थी. जबकि, साल 2009 में मुख्यमंत्री बने रमेश पोखरियाल 'निशंक' की उम्र तब 51 साल थी.

इसके अलावा साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बने विजय बहुगुणा की उम्र 65 साल थी. इसी क्रम में साल 2014 में मुख्यमंत्री बने हरीश रावत की उम्र 66 साल थी. इसके बाद साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बने त्रिवेंद्र सिंह रावत की उम्र 57 साल थी तो वहीं साल 2021 में मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत की उम्र भी 57 साल थी.

ये भी पढ़ेंः पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाकर बीजेपी ने साधा कुमाऊं-गढ़वाल में क्षेत्रीय और जातीय समीकरण

उम्र के लिहाज से देखा जाए तो पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के सीएम बने हैं, जिन्हें उत्तराखंड की कमान सौंपी गई है. बता दें कि शुक्रवार यानी 2 जुलाई को तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद आज पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री घोषित किया गया.

देहरादूनः उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी कल यानी रविवार को राजभवन में शपथ लेंगे. पुष्कर धामी प्रदेश में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने हैं. धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को हुआ था यानी वह अभी 45 साल के ही हैं. ऐसे में पुष्कर सिंह धामी पहले ऐसे सबसे कम उम्र के नेता हैं, जो प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे.

खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी रविवार को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राज्य में अभी तक जितने भी मुख्यमंत्री रहे हैं, उनकी उम्र पुष्कर सिंह धामी से अधिक ही रही है. इससे पहले रमेश पोखरियाल निशंक 51 साल की उम्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.

ये भी पढ़ेंः CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद

साल 2002 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान नारायण दत्त तिवारी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. तब उनकी उम्र 77 साल थी तो वहीं, साल 2007 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री बने भुवन चंद्र खंडूड़ी की उम्र 73 साल थी. जबकि, साल 2009 में मुख्यमंत्री बने रमेश पोखरियाल 'निशंक' की उम्र तब 51 साल थी.

इसके अलावा साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बने विजय बहुगुणा की उम्र 65 साल थी. इसी क्रम में साल 2014 में मुख्यमंत्री बने हरीश रावत की उम्र 66 साल थी. इसके बाद साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बने त्रिवेंद्र सिंह रावत की उम्र 57 साल थी तो वहीं साल 2021 में मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत की उम्र भी 57 साल थी.

ये भी पढ़ेंः पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाकर बीजेपी ने साधा कुमाऊं-गढ़वाल में क्षेत्रीय और जातीय समीकरण

उम्र के लिहाज से देखा जाए तो पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के सीएम बने हैं, जिन्हें उत्तराखंड की कमान सौंपी गई है. बता दें कि शुक्रवार यानी 2 जुलाई को तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद आज पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री घोषित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.