ETV Bharat / state

पुरोला SDM पर बरसे MLA दुर्गेश्वर लाल, कहा- जांच में होंगे और भी खुलासे - MLA and SDM dispute

पुरोला में विधायक और एसडीएम के विवाद में अब विधायक दुर्गेश्वर लाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अभी तो उन्हें केवल पद से हटाया गया है, जांच के बाद अभी और खुलासे होंगे.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : May 31, 2022, 2:26 PM IST

देहरादून: जनपद की पुरोला विधानसभा सीट पर एसडीएम सोहन सिंह सैनी और विधायक दुर्गेश्वर लाल के बीच हुए विवाद में अब विधायक का बयान सामने आया है. विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा है कि लंबे समय से एसडीएम सोहन सिंह सैनी के खिलाफ शिकायतें आ रही थीं. जब वह विधायक बने तो एसडीएम ने उनके खिलाफ तहरीर दी थी. इस पर सरकार ने मामले में उचित कार्रवाई की है. इस पर दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है.

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने एसडीएम सोहन सिंह सैनी के खिलाफ और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो केवल उन्हें पद से हटाया गया है लेकिन उनके द्वारा की गई अनियमितता और अनुशासनहीनता कि अभी लंबी कहानी है. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से यह अधिकारी पुरोला के विकास में हमेशा रोड़ा बने. उन्होंने कहा कि यहां पर कोई भी काम नहीं किया जा रहा था. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में इस अधिकारी के खिलाफ और भी कार्रवाई की जाएगी.

पुरोला SDM पर बरसे MLA दुर्गेश्वर लाल

सीमांत जिलों में इस तरह की गतिविधियों को लेकर विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि उत्तराखंड के इस तरह के सीमांत इलाकों में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब अधिकारी इस तरह से विकास के कार्यों में आड़े आते हैं, तो निश्चित तौर से क्षेत्र का नुकसान होता है.
पढ़ें- BJP विधायक के खिलाफ तहरीर देना पुरोला SDM को पड़ा भारी, गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस से अटैच

बता दें, पुरोला एसडीएम और बीजेपी विधायक के बीच विवाद चल रहा था. मामले में सोहन सिंह सैनी ने पुरोला थाने में विधायक के खिलाफ तहरीर दी थी. एसडीएम ने विधायक दुर्गेश्वर लाल पर जान से मारने की धमकी देने और छवि धूमिल करने सहित एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुरोला एसडीएम सोहन सिंह सैनी को कमिश्नर गढ़वाल ऑफिस अटैच किया गया है.

देहरादून: जनपद की पुरोला विधानसभा सीट पर एसडीएम सोहन सिंह सैनी और विधायक दुर्गेश्वर लाल के बीच हुए विवाद में अब विधायक का बयान सामने आया है. विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा है कि लंबे समय से एसडीएम सोहन सिंह सैनी के खिलाफ शिकायतें आ रही थीं. जब वह विधायक बने तो एसडीएम ने उनके खिलाफ तहरीर दी थी. इस पर सरकार ने मामले में उचित कार्रवाई की है. इस पर दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है.

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने एसडीएम सोहन सिंह सैनी के खिलाफ और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो केवल उन्हें पद से हटाया गया है लेकिन उनके द्वारा की गई अनियमितता और अनुशासनहीनता कि अभी लंबी कहानी है. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से यह अधिकारी पुरोला के विकास में हमेशा रोड़ा बने. उन्होंने कहा कि यहां पर कोई भी काम नहीं किया जा रहा था. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में इस अधिकारी के खिलाफ और भी कार्रवाई की जाएगी.

पुरोला SDM पर बरसे MLA दुर्गेश्वर लाल

सीमांत जिलों में इस तरह की गतिविधियों को लेकर विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि उत्तराखंड के इस तरह के सीमांत इलाकों में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब अधिकारी इस तरह से विकास के कार्यों में आड़े आते हैं, तो निश्चित तौर से क्षेत्र का नुकसान होता है.
पढ़ें- BJP विधायक के खिलाफ तहरीर देना पुरोला SDM को पड़ा भारी, गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस से अटैच

बता दें, पुरोला एसडीएम और बीजेपी विधायक के बीच विवाद चल रहा था. मामले में सोहन सिंह सैनी ने पुरोला थाने में विधायक के खिलाफ तहरीर दी थी. एसडीएम ने विधायक दुर्गेश्वर लाल पर जान से मारने की धमकी देने और छवि धूमिल करने सहित एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुरोला एसडीएम सोहन सिंह सैनी को कमिश्नर गढ़वाल ऑफिस अटैच किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.