ऋषिकेश: पंजाबी महासभा की महिलाओं ने 'बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ' अभियान शुरू किया है. इसके तहत शुक्रवार को पोस्टर लॉन्च किया. इन पोस्टरर्स में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग स्लोगन लिखे गए हैं. जोकि शहर के निजी व सरकारी अस्पतालों, मॉल और प्रतिष्ठानों में भेंट किए गए.
महिलाओं का कहना है कि जागरूकता से ही यह अभियान सफल हो पाएगा. आज के समय में बेटियां बेटों से कम नहीं हैं. कई राज्य ऐसे है जहां कन्या भ्रूण हत्या के मामले कम तो हुए हैं लेकिन बंद नहीं हुए हैं. जिसको लेकर उन्होंने पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया है. जिससे "बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ " का नारा सार्थक हो सके और लोग बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें.
पंजाबी महासभा की महिला विंग ने बताया कि ऋषिकेश में 2000 पोस्टर बांटे गए हैं. जिनमें कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग स्लोगन लिखे गए हैं. इन पोस्टर्स को सभी निजी व सरकारी अस्पतालों, मॉल व प्रतिष्ठानों में बांटा गया है.