ETV Bharat / state

मर्डर के बाद पुलकित ने अंकिता को बताया था खुद की बच्ची, मजदूर का खुलासा - Pulkit factory worker made new disclosures

अंकिता मर्डर केस (ankita murder case) के आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya accused of Ankita murder case) को लेकर रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. अब पुलकित आर्य की फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर ने नया खुलासा (Disclosure of factory worker in Ankita murder case) किया है. संजय यादव ने कहा कि पुलकित आर्य ने घटना को अंजाम देने के बाद रिजॉर्ट के कर्मचारियों के सामने अंकिता को खुद की बच्ची तक बता दिया था.

मजदूर का खुलासा.
मर्डर के बाद पुलकित ने अंकिता को बताया था खुद की बच्ची
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 7:58 PM IST

ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya accused of Ankita murder case) को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है. हत्यारोपी पुलकित इतना शातिर है कि घटना को अंजाम देने के बाद उसने फैक्ट्री और रिजॉर्ट के कर्मचारियों के सामने अंकिता को खुद की बच्ची तक बता दिया था. यह दावा आरोपी पुलकित की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर संजय यादव ने किया है.

संजय के मुताबिक कत्ल के बाद पुलकित ने फैक्ट्री और रिजॉर्ट के स्टाफ को तलब कर अंकिता के गुमशुदा होने की जानकारी दी थी. संजय यादव ने बताया फैक्ट्री में काम के दौरान कई कर्मचारियों को समय पर मासिक वेतन तक नहीं दिया जाता था. जब भी कोई श्रमिक तनख्वाह मांगता भी था तो पुलकित उसे डरा धमका कर भगा देता था.

मजदूर का खुलासा.

पढे़ं-Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

स्टाफ कर्मियों से बातचीत में यह भी पता चला कि रिजॉर्ट में किसी लड़की को खींचा जा रहा था. तब वह चिल्ला भी रही थी. संजय यादव ने बताया इसी से ही शक हो गया था कि अंकिता के साथ कुछ बुरा हुआ है. संजय यादव घटना के बाद वह नौकरी छोड़ कर चला गया.

पढे़ं- Ankita Bhandari Murder: CM पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने से पहले परिजनों को दिखाई गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

बता दें इस हत्याकांड के सामने आने के बाद लगातार नए-नए लोग सामने आ रहे हैं. जिनमें से ज्यादातर हत्यारोपी पुलकित के ही फैक्ट्री और रिजॉर्ट के कर्मचारी हैं. एक चश्मदीद ने तो हत्याकांड को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya accused of Ankita murder case) को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है. हत्यारोपी पुलकित इतना शातिर है कि घटना को अंजाम देने के बाद उसने फैक्ट्री और रिजॉर्ट के कर्मचारियों के सामने अंकिता को खुद की बच्ची तक बता दिया था. यह दावा आरोपी पुलकित की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर संजय यादव ने किया है.

संजय के मुताबिक कत्ल के बाद पुलकित ने फैक्ट्री और रिजॉर्ट के स्टाफ को तलब कर अंकिता के गुमशुदा होने की जानकारी दी थी. संजय यादव ने बताया फैक्ट्री में काम के दौरान कई कर्मचारियों को समय पर मासिक वेतन तक नहीं दिया जाता था. जब भी कोई श्रमिक तनख्वाह मांगता भी था तो पुलकित उसे डरा धमका कर भगा देता था.

मजदूर का खुलासा.

पढे़ं-Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

स्टाफ कर्मियों से बातचीत में यह भी पता चला कि रिजॉर्ट में किसी लड़की को खींचा जा रहा था. तब वह चिल्ला भी रही थी. संजय यादव ने बताया इसी से ही शक हो गया था कि अंकिता के साथ कुछ बुरा हुआ है. संजय यादव घटना के बाद वह नौकरी छोड़ कर चला गया.

पढे़ं- Ankita Bhandari Murder: CM पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने से पहले परिजनों को दिखाई गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

बता दें इस हत्याकांड के सामने आने के बाद लगातार नए-नए लोग सामने आ रहे हैं. जिनमें से ज्यादातर हत्यारोपी पुलकित के ही फैक्ट्री और रिजॉर्ट के कर्मचारी हैं. एक चश्मदीद ने तो हत्याकांड को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Last Updated : Oct 1, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.