देहरादूनः शहर को प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त करने को लेकर नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम ने शहर में प्लास्टिक के खिलाफ रैली निकाली. रैली में मेयर सुनील उनियाल गामा समेत निगम के सभी पार्षद और कर्मचारी शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने जन जागरुकता रैली के जरिए प्लास्टिक और पॉलिथीन के प्रयोग होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया.
बता दें कि, बीते 27 अगस्त से नगर निगम लगातार विभिन्न कार्यक्रम चलाकर पॉलिथीन के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चला रही है. नगर निगम ने बैठक कर पार्षदों, स्कूलों, कॉलेजों, कॉरपोरेट सेक्टर से सहयोग के लिए भी कहा है. इसी कड़ी में शनिवार को नगर निगम मेयर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में रैली का आयोजन किया.
ये भी पढे़ंः जहरीली शराब कांड का डेंगू कनेक्शन, 7 आबकारी सिपाहियों पर गिर सकती है गाज
वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि पॉलिथीन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो चुके हैं. लोग जागरूक भी हो रहे हैं. साथ ही बताया कि आगामी 25 सितंबर से प्लास्टिक फ्री बैग भी वितरित किया जाएगा. आगे बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. जिसमें पूरे शहर के कम से कम एक लाख लोग मानव श्रृखंला बनाकर जनजागरुकता का काम करेंगे.
ये भी पढे़ंः हाउस टैक्स में छूट को लेकर लागू नहीं हुआ जीओ, कांग्रेसियों ने बताया CM की जुमलेबाजी
उधर, इस अभियान के तहत शहर के 100 वार्डों के पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर पॉलिथीन के प्रयोग होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही पॉलिथीन के खिलाफ वार्ड के सभी परिवारों से शपथ पत्र भी भरवाया जा रहा है. जिससे लोग पॉलीथिन का प्रयोग करना बंद कर दें. वहीं, नगर निगम द्वारा भरवाए जा रहे शपथ पत्र हजारों लोगों ने शपथ पत्र भरा. इस शपथ को लिखित में लिया जा रहा है. जिसमें हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर और वार्ड संख्या दर्ज की जा रही है.